पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का सामना वेबर से, शुक्रवार को जर्मनी के स्टार जैवलिन थ्रोअर से होगी खिताबी जंग
नीरज चोपड़ा का सामना शुक्रवार को पेरिस डायमंड लीग में जूलियन वेबर से होगा। हाल ही में 90 मीटर की बाधा पार कर चुके दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज की नजरें सत्र के पहले बड़े खिताब पर हैं। डायमंड लीग के दूसरे चरण में भालाफेंक स्पर्धा में चोपड़ा के साथ वेबर के अलावा दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स सहित कुल आठ एथलीट शामिल हैं।
पेरिस, प्रेट्र: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का सामना शुक्रवार को पेरिस डायमंड लीग में जर्मनी के जूलियन वेबर से होगा। हाल ही में 90 मीटर की बाधा पार कर चुके दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज की नजरें सत्र के पहले बड़े खिताब पर हैं। डायमंड लीग के दूसरे चरण में भालाफेंक स्पर्धा में चोपड़ा के साथ वेबर के अलावा दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स सहित कुल आठ एथलीट शामिल हैं।
वेबर ने 16 मई को दोहा डायमंड लीग में चोपड़ा को हराया था, जिसमें चोपड़ा ने पहली बार 90 मीटर की बाधा को बार करते हुए 90.23 मीटर का थ्रो किया था। हालांकि वेबर का 91.06 मीटर का आखिरी थ्रो उन पर भारी पड़ा था। 31 वर्ष के वेबर ने 23 मई को पोलैंड में जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में भी चोपड़ा को हराया था। वहां वेबर ने 86.12 मीटर और चोपड़ा ने 84.14 मीटर का थ्रो फेंका था। इन दोनों इवेंट में पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे थे। ऐसे में पेरिस डायमंड लीग में नीरज के पास वेबर को हराकर अपनी पिछली शिकस्तो का हिसाब चुकता करने का मौका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।