Paris Paralympics 2024 Day 7 Schedule: शूटिंग से भारत को पदक की आस, हरविंदर सिंह पर रहेंगी नजरें; देखिए भारत का आज का शेड्यूल
Paralympics India Schedule Day 7 पैरालिंपिक 2024 में भारत की झोली में अभी तक 20 मेडल आ चुके हैं। आज का दिन भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि आज भारत के काफी मेडल इवेंट खेले जाने है। खेलों के सातवें दिन भारत को और पदकों की आस है। हर किसी की नजरें आर्चर हरविंदर सिंह पर रहेंगी और बुधवार को भारतीय एथलीट्स अपनी पदक तालिका में इजाफा करना चाहेगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India At Paralympics 2024 Day 7: भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक 2024 में छठा दिन काफी खास रहा, क्योंकि छठे दिन भारतीय पैरा एथलीट्स ने कुल 5 मेडल जीते और भारत के मेडल की संख्या 20 हो गई। इसके साथ ही पैरालंपिक में भारत ने इतिहास रच दिया।
उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को चूर-चूर किया, जो उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में बनाया था। भारत ने एक पैरालंपिक खेलों में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। टोक्यों में भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर 19 पदक जीते थे।
वहीं, आज सातवें दिन भी भारत को और पदक जीतने की आस है। आज शूटिंग इवेंट्स के अलावा भारतीय एथलीट्स शॉटपुट, पावरलिफ्टिंग और आर्चरी जैसे इवेंट में हिस्सा लेने उतरेंगे। भारत की नजरें आर्चरी में हरविंदर सिंह से पदक की खास उम्मीदें है।
भारत का आज का शेड्यूल (India Paralympics Day 7 Schedule)
- 12:32 PM- पैरा साइकलिंग रोड- ज्योति गाडेरिया- महिला C2 व्यक्तिगत टाइम ट्रायल
- 1:00 PM- पैरा शूटिंग- निहाल सिंह, रुद्रांश खंडेलवाल- P4 मिक्स्ड 50मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन
1:35 PM मेडल इवेंट
पैरा एथलेटिक्स- सचिन खिलारी, मोहम्मद यासिर, रोहित कुमार - पुरुष शॉट पुट F46 फाइनल
2:15 PM- पैरा टेबल टेनिस- भावना पटेल बनाम झोउ यिंग (चीन) - महिला व्यक्तिगत WS4 क्वार्टरफाइनल
3:17 PM मेडल इवेंट
पैरा एथलेटिक्स- अमीषा रावत - महिला शॉट पुट F46 फ़ाइनल
3:30 PM मेडल इवेंट
पैरा पॉवरलिफ्टिंग-परमजीत कुमार - पुरुषों का 49 किग्रा फाइनल
3:45 PM मेडल इवेंट
पैरा शूटिंग- निहाल सिंह, रुद्रांश खंडेलवाल (अगर क्वालीफाई होते है) - पी4 - मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल
5:49 PM- पैरा तीरंदाजी-हरविंदर सिंह बनाम त्सेंग लुंग-हुई (ताइपे) - पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन राउंड 32
6:40 PM- पैरा तीरंदाजी- हरविंदर सिंह (अगर क्वालिफाई होते है) - पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन राउंड 16
8:30 PM मेडल इवेंट
पैरा पॉवरलिफ्टिंग- सकीना खातून - महिला 45 किग्रा फाइनल
9:00 PM- पैरा तीरंदाजी- हरविंदर सिंह (अगर क्वालिफाई होते है) - पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन क्वार्टरफाइनल
10:08 PM- पैरा तीरंदाजी- हरविंदर सिंह (अगर क्वालीफाई होते) - पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन सेमीफाइनल
10:50 PM मेडल इवेंट
पैरा एथलेटिक्स- धरमबीर, प्रणव सूरमा, अमित कुमार सरोहा - पुरुष क्लब थ्रो F51 फ़ाइनल
10:57 PM मेडल इवेंट
पैरा तीरंदाजी- हरविंदर सिंह (अगर क्वालीफाई होते) - पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन कांस्य पदक मैच
11:03 PM मेडल इवेंट
पैरा एथलेटिक्स: सिमरन शर्मा - महिला 100 मीटर टी12 फाइनल
11:14 PM मेडल इवेंट
पैरा तीरंदाजी- हरविंदर सिंह ((अगर क्वालीफाई होते)- पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन फाइनल
India, get ready for yet another eventful day at #ParisParalympics2024🥳🤩Check out the Day 7️⃣ schedule👇🏻
Our para stars @BhavinaOfficial, Rudransh Khandelwal, Sachin Khilari, @SimranVats11, and so on will be in action tomorrow. Check out all the events scheduled for tomorrow &… pic.twitter.com/7CjgINAHEU— SAI Media (@Media_SAI) September 3, 2024