Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोश 2024 में पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल आयेंगे नोएडा, प्रतियोगिता में 4500 बच्चे लेंगे भाग

    इस कार्यक्रम में एथलेटिक भावना टीम वर्क और युवा ऊर्जा का एक भव्य उत्सव मनाना है जिसमें रोमांचक ट्रैक और फील्ड इवेंट की एक सीरीज शामिल होगी। क्रिकेट ड्रिल कराटे रेस 100 मीटर/200 मीटर/400 मीटर/रिले रेस हूपला ड्रिल योगा और जुम्बा जैसे विषयों में सभी आयु वर्ग के छात्र भाग लेंगे। इसी कार्यक्र में हिस्सा लेने सुमित अंतिल नोएडा स्टेडियम आ रहे।

    By Jagran News Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 13 Nov 2024 11:46 PM (IST)
    Hero Image
    Sumit Antil आएंगे नोएडा, कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में 17 नवम्बर को डीपीएस इंदिरापुरम के वार्षिक खेल दिवस ‘जोश 2024’ में 4500 से अधिक छात्र भाग लेंगे। पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के 4500 से अधिक छात्रों के भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यक्रम में एथलेटिक भावना, टीम वर्क और युवा ऊर्जा का एक भव्य उत्सव मनाना है, जिसमें रोमांचक ट्रैक और फील्ड इवेंट की एक सीरीज शामिल होगी। क्रिकेट ड्रिल, कराटे, रेस 100 मीटर/200 मीटर/400 मीटर/रिले रेस, हूपला ड्रिल, योगा और जुम्बा जैसे विषयों में सभी आयु वर्ग के छात्र भाग लेंगे। यह शानदार खेल उत्सव छात्रों के बीच दृढ़ता, नेतृत्व, अनुशासन और खेल भावना सहित प्रमुख जीवन कौशल को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।

    पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। गोल्डन थ्रो से प्रख्यात सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में विश्व रिकॉर्ड तोड़कर टोक्यो पैरालिंपिक में इतिहास रच दिया था।

    डीपीएस इंदिरापुरम की प्रिंसिपल प्रिया जॉन ने कहा कि खेल हमारे शैक्षिक दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जोश 2024 केवल एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, अपनी सीमाओं को पार करने की उनकी क्षमता और उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का उत्सव है।

    यह खेल के माध्यम से ही है कि हम उन्हें सहभागी, टीम वर्क और निष्पक्ष खेल का महत्व सिखाते हैं - ऐसे मूल्य जो मैदान से कहीं आगे तक फैले हुए हैं। हम अपने छात्रों को सफलता की खोज में एकजुट होते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं और ऊर्जा और सौहार्द से भरे एक अविस्मरणीय दिन की प्रतीक्षा कर रहे है।