पैरा निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड, निहाल सिंह की झोली में आया रजत पदक
Para Shooter Rudransh भारत के पैरा निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल और निहाल सिंह ने सोमवार को विश्व निशानेबाजी पैरा खेल (डब्ल्यूएसपीएस) विश्व कप में पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 वर्ग में क्रमश स्वर्ण और रजत पदक जीता। 16 वर्षीय रुद्रांश ने इस प्रतियोगिता में फाइनल में 231.1 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड बनाया जबकि निहाल 222.2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता: भारत के पैरा निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल और निहाल सिंह ने सोमवार को विश्व निशानेबाजी पैरा खेल (डब्ल्यूएसपीएस) विश्व कप में पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 वर्ग में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता। 16 वर्षीय रुद्रांश ने इस प्रतियोगिता में फाइनल में 231.1 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड बनाया जबकि निहाल 222.2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
#Osijek2023 WSPS World Cup update 🇭🇷👏
🥳 Gold Medal🏅 with World Record effort in P4 - Mixed 50m Pistol SH1 Individual by Rudransh Khandelwal with a score of 231.1.
Team Gold in P4 🏅 - Nihal Singh, Rahul Jakhar & Khandelwal
Silver 🥈- Nihal - P4 Individual #ShootingParaSport pic.twitter.com/u48eiowMyv
— Paralympic India 🇮🇳 (@ParalympicIndia) July 10, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।