Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैरा निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड, निहाल सिंह की झोली में आया रजत पदक

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 01:12 AM (IST)

    Para Shooter Rudransh भारत के पैरा निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल और निहाल सिंह ने सोमवार को विश्व निशानेबाजी पैरा खेल (डब्ल्यूएसपीएस) विश्व कप में पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 वर्ग में क्रमश स्वर्ण और रजत पदक जीता। 16 वर्षीय रुद्रांश ने इस प्रतियोगिता में फाइनल में 231.1 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड बनाया जबकि निहाल 222.2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

    Hero Image
    Para Shooter Rudransh Won Gold With world Record

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता: भारत के पैरा निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल और निहाल सिंह ने सोमवार को विश्व निशानेबाजी पैरा खेल (डब्ल्यूएसपीएस) विश्व कप में पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 वर्ग में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता। 16 वर्षीय रुद्रांश ने इस प्रतियोगिता में फाइनल में 231.1 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड बनाया जबकि निहाल 222.2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें