Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओलंपिक डायरी: पैरा एथलिट मरियप्पन थंगावेलू टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jul 2021 02:58 PM (IST)

    मरियप्पन थंगावेलू को टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया। टोक्यो पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होंगे। राष्ट्रीय संस्था की कार्यकारी समिति ने ध्वजवाहक के लिए 2016 रियो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले ऊंची कूद के एथलीट थंगावेलू का चयन किया।

    Hero Image
    पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलू को टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, प्रेट्र। शीर्ष पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलू को टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया। टोक्यो पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होंगे। राष्ट्रीय संस्था की कार्यकारी समिति ने ध्वजवाहक के लिए 2016 रियो पैरालंपिक में टी-42 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले ऊंची कूद के एथलीट थंगावेलू का चयन किया। पैरा एथलेटिक्स के चेयरमैन आर सत्यनारायण ने कहा, 'भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआइ) की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।' 25 वर्षीय थंगावेलू को पिछले साल देश के शीर्ष खेल पुरस्कार खेल रत्न से सम्मानित किया गया था। चयन समिति ने 24 पैरा एथलीटों को टोक्यो पैरालंपिक के लिए चुना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय स्कीट निशानेबाजों मैराज और अंगद का हुआ टीकाकरण

    नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआइ) और क्रोएशिया के शीर्ष निशानेबाज पीटर गोर्सा की मदद से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले स्कीट निशानेबाज मैराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा का गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण हो गया।

    दोनों निशानेबाज गुरुवार को टीका लगवाने के लिए इटली में मोंटेकाटिनी में अपने ट्रेनिंग बेस से जगरेब तक गए। ये दोनों इटली में टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हैं और कोच एनिनो फाल्को के कहने पर उन्होंने क्रोएशिया के ओसिजेक में आइएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया, लेकिन टीका लगवाने के लिए उन्होंने यूरोपीय महाद्वीप में 1000 किमी की दूरी तय करने का निर्णय किया।

    एनआरएआइ के एक अधिकारी ने कहा, 'इटली में विदेशियों के टीकाकरण की कोई नीति नहीं थी (अब यह बदल गई है), लेकिन कई प्रयासों के बावजूद इटली में उन्हें टीका नहीं लग सका। इसलिए क्रोएशिया का रास्ता अपनाया गया। पीटर गोर्सा ने फिर इसका इंतजाम करने में मदद की।' साई और एनआरएआइ के अनुसार, मैराज को जानसन एंड जानसन का सिंगल शाट दिया गया, जबकि अंगद को कोविशील्ड (एस्ट्रा जेनेका) की दूसरी डोज दी गई। ये दोनों इटली से ही ओलंपिक खेलों के लिए रवाना होंगे। 

    ओलंपिक के लिए फुटबाल टीम में अब शामिल होंगे 22 खिलाड़ी : फीफा

    वाशिंगटन, एपी। विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने कहा है कि कोविड-19 की चुनौतियों को देखते हुए ओलंपिक के लिए फुटबाल टीम में 22 खिलाडि़यों को शामिल किया जा सकता है, लेकिन किसी एक मैच के लिए केवल 18 खिलाड़ी ही उपलब्ध रह सकते हैं।

    ओलंपिक के लिए इससे पहले फुटबाल टीम में 18 खिलाडि़यों को शामिल किया जाता था, जबकि चार वैकल्पिक खिलाडि़यों को रखा जाता है। इन खिलाडि़यों का उपयोग किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर किया जाता था। एक बार एक खिलाड़ी बाहर होने पर वापसी नहीं कर सकता था। नए बदलाव का मतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में कुल 22 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।