Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Javelin Day: आज के दिन ही नीरज के भाले ने ट्रैक एंड फील्ड में भारत को दिलाया था पहला ओलिंपिक गोल्ड

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2022 08:20 AM (IST)

    National Javelin Day भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने आज के दिन ही 2021 टोक्यो ओलिंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर भारत को ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड दिलाकर इतिहास रचा था। इस दिन को नीरज के सम्मान में नेशनल जैवलिन डे के रूप में मनाया जाता है।

    Hero Image
    National Javelin Day: भारत के स्टार जैवलिथ थ्रोअर नीरज चोपड़ा(फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क, National Javelin Day: 7 अगस्त 2021 की सुबह हर दिन की तरह एक आम सुबह होती यदि भारत के नीरज चोपड़ा ने इसे खास न बनाया होता। नीरज ने इस दिन 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर ऐसा कारनामा किया जिससे आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेती रहेगी। दरअसल भारत के 24 वर्षीय नीरज ने गोल्ड पर निशाना साधकर भारत को ओलिंपिक के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में पहला गोल्ड मेडल दिलाया और भारत के 100 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल बाद नीरज का सफर

    इस उपलब्धि को लगभग एक साल पूरे हो गए हैं लेकिन भारत के इस स्टार जैवलिन थ्रोअर ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। इस एक साल के दौरान उन्होंने न केवल दो बार अपना ही नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा है बल्कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को ऐतिहासिक सिल्वर मेडल दिला कर एक ऐसी लकीर खींच दी है जिसे देखकर युवा एथलीट आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते रहेंगे।

    एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(AFI) ने किया चैंपियन का सम्मान

    जब नीरज गोल्ड लेकर स्वदेश लौटे तो एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उनके सम्मान में 7 अगस्त के दिन को नेशनल जैवलिन डे के रूप में मनाने का एलान कर दिया। एथलेटिक्स फेडरेशन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि इस दिन को हम न केवल नीरज चोपड़ा की उपलब्धि को सेलिब्रेट करेंगे बल्कि जैवलिन थ्रो को देश के कोने-कोने तक ले जाने की कोशिश करेंगे।

    एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट आदिल सुमारीवाला ने कहा कि मैं अनुरोध करता हूं देश के तमाम युवा एथलीट का कि वह इस खेल में अपनी भागीदारी बढ़ाएं जिससे हमें भविष्य में और भी चैंपियन मिले।

    एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया इस दिन पूरे देश में जैवलिन कंपीटिशन आयोजित कराएगी

    नीरज चोपड़ा की अब तक की उपलब्धियां

    2016- जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल मेडल

    2017- एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल मेडल

    2018- कामनवेल्थ गेम्स में मेडल मेडल

    2021- टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल

    2022- कुआर्तोन गेम्स में गोल्ड मेडल

    2022- पावो नुर्मी गेम्स में सिल्वर मेडल

    2022- डायमंड लीग में सिल्वर मेडल

    2022- वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल

    comedy show banner
    comedy show banner