Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Olympic Test event Boxing: शिव थापा और पूजा रानी ने गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Thu, 31 Oct 2019 01:21 PM (IST)

    शिव थापा ने 63 किग्रा भारवर्ग में जबकि पूजा रानी ने 75 किग्रा भारवर्ग इवेंट के फाइनल मुकाबले में अपने मुक्कों के जोरदार प्रहार से भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला।

    Olympic Test event Boxing: शिव थापा और पूजा रानी ने गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

    टोक्यो, पीटीआइ। भारतीय मुक्केबाज शिव थापा और पूजा रानी ने अपने शानदार खेल को जारी रखते हुए गुरुवार को भारतीय फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया ओलंपिक टेस्ट इवेंट बॉक्सिंग में इन दोनों ही मुक्केबाज ने अपने-अपने भारवर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिव थापा ने 63 किग्रा भारवर्ग में जबकि पूजा रानी ने 75 किग्रा भारवर्ग इवेंट के फाइनल मुकाबले में अपने मुक्कों के जोरदार प्रहार से भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला। वहीं आशीष को 69 किग्रा भारवर्ग में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और उनको सिल्वर मेडल मिला।

    गुरुवार को ओलंपिक टेस्ट इवेंट के बॉक्सिंग में चार बार के एशियन चैंपियन थापा ने कजाखस्थान के राष्ट्रीय चैंपियन और एशियन कांस्य पदक विजेता सानाताली टोलतायेव को 5-0 से हरा गोल्ड मेडल जीता। वहीं महिला वर्ग में ी भारत को स्वर्ण पदक मिला। पूर्व एशियन चैंपियन पूजा रानी ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट बॉक्सिंग में 75 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मुक्केबाज कैटलीन को हराकर गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला।

    69 किग्रा भारवर्ग में भारत के हाथ फाइनल में निराशा लगी। तीसरा गोल्ड मेडल भी भारत की झोली में होता लेकिन आशीष को जापानी मुक्केबाज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। आशीष के खिलाफ सेवोन ओकाजावा ने जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले जूनियर वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन को 51 किग्रा भारवर्ग में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। वहीं सिमरनजीत कौर, सुमित सांगवान और वाहलिमपूयिया को भी हार मिली थी। यह सभी अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले में हारे थे। इन सभी को कांस्य पदक मिला।