Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Torie Bowie dies: खेल जगत में फैली शोक की लहर, ओलंपिक मेडल जीतने वाली स्प्रिंटर का 32 साल की उम्र में हुआ निधन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Thu, 04 May 2023 11:54 AM (IST)

    Torie Bowie dies at age 32 100 मीटर रेस में 2016 रियो ओलंपिक्‍स की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट और 2017 की वर्ल्‍ड चैंपियन टोरी बाउवी का निधन हो गया है। बोउवी ने रियो गेम्‍स में 4x100 मीटर रिले रेस में गोल्‍ड जबकि 200 मीटर रेस में ब्रॉन्‍ज मेडल भी जीता था।

    Hero Image
    Torie Bowie dies at aged 32: टोरी बाउवी

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। Torie Bowie dies aged 32: खेल जगत में शोक की लहर फैल गई है। अमेरिकी एथलीट टोरी बाउवी का 32 साल की उम्र में निधन हो गया। यूएसएटीएफ और बाउवी की प्रबंधन कंपनी ने इसकी पुष्टि की। टोरी बाउवी ने 2016 रियो ओलंपिक्‍स में 100 मीटर रेस में सिल्‍वर मेडल जीता और 2017 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप्‍स में गोल्‍ड मेडल जीता था। बाउवी ने रियो गेम्‍स में 4x100 मीटर रिले रेस में गोल्‍ड और 200 मीटर रेस में ब्रॉन्‍ज मेडल भी जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघ के सीईओ मैक्‍स सीगल ने बयान जारी करके कहा, ''यूएसएटीएफ टोरी बाउवी के निधन से बेहद दुखी है। वो तीन बार की ओलंपिक मेडलिस्‍ट और दो बार की वर्ल्‍ड चैंपियन थीं। वो प्रतिभाशाली एथलीट थी और खेल में उनका प्रभाव नापा नहीं जा सकता था। उनकी बहुत कमी खलेगी।''

    आइकॉन मैनेजमेंट ने ट्वीट किया, ''हम यह खबर शेयर करके बहुत दुखी हैं कि टोरी बाउवी का निधन हो गया है। हमने एक क्‍लाइंट, करीबी दोस्‍त, बेटी और बहन को खोया है।'' बोउवी को उनकी दादी ने मिसिसीपी में पाला। 2014 में टोरी ने लांग जंप से स्प्रिंट में तबदीली की और उस साल सबसे तेज महिला स्प्रिंटर बनी।

    दो साल बाद रियो में बाउवी ने 100 मीटर रेस में जमैका को क्‍लीन स्‍वीप करने से रोका जहां वो ऐलानी थॉम्‍पसन के बाद दूसरे स्‍थान पर रही। इन दोनों के बीच समय का फर्क 10.83 सेकंड था। शैली एन फ्रेजर प्राइस तीसरे स्‍थान पर थी। बाउवी 200 मीटर रेस में तीसरे स्‍थान पर रही और स्प्रिंट रिले टीम की गोल्‍ड जीतने वाली टीम का हिस्‍सा रही।

    2017 में उन्‍होंने लंदन में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप्‍स में 100 मीटर रेस में गोल्‍ड मेडल जीता। बाउवी 2011 में कार्मेलिटा जेटर के बाद ओलंपिक और वर्ल्‍ड चैंपियनशिप्‍स में 100 मीटर रेस जीतने वाली इकलौती अमेरिकी एथलीट बनी थीं। दोहा में 2019 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप्‍स में बाउवी दोबारा लांग जंप में आईं और चौथे स्‍थान पर रही, जो कि उनकी आखिरी प्रमुख प्रतिस्‍पर्धा थी।

    जमैका की मौजूदा 100 मीटर वर्ल्‍ड चैंपियनशिप्‍स चैंपियन फ्रेजर प्राइस ने ट्वीट करके शोक प्रकट किया। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'टोरी बाउवी के परिवार के लिए मेरा दिल टूटा है। एक शानदार प्रतिस्‍पर्धी और सोर्स ऑफ लाइट (रोशनी का जरिया)। आपकी ऊर्जा और मुस्‍कान हमेशा मेरे साथ रहेगी।'