Asian Games 2023: आर्चरी में ओजस प्रवीण ने जीता गोल्ड मेडल, अभिषेक वर्मा को सिल्वर से करना पड़ा संतोष
भारत के ओजस प्रवीध ने एशियन गेम्स 2023 अभियान में अपना तीसरा गोल्ड मेडल जीता। पुरुषों के कंपाउंड फाइनल इवेंट में ओजस ने हमवतन अभिषेक वर्मा को मात दी। ओजस प्रवीण ने आर्चरी में गोल्ड मेडल जीता तो अभिषेक वर्मा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। ओजस ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में अभिषेक को 2 अंक के अंतर से मात दी।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ओजस प्रवीण ने शनिवार को चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में आर्चरी के पुरुष कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। ओजस ने हमवतन अभिषेक वर्मा को फाइनल में मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
भारत के आर्चरी दल ने इस तरह एशियन गेम्स 2023 में 9 मेडल जीते। यह इस साल एशियन गेम्स में ओजस का तीसरा गोल्ड मेडल रहा। इसके पहले वो पुरुष कंपाउंड और मिक्स्ड कंपाउंड टीम में गोल्ड जीते थे। बता दें कि ओजस ने शनिवार को गोल्ड पर निशाना साधा जबकि अभिषेक को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
अभिषेक को भारी पड़ी गलती
पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल की शुरुआत शानदार रही। दोनों ने पहले राउंड के तीनों निशाने 10 के स्कोर पर लगाए। ओजस ने दूसरे राउंड में बढ़त बनाई क्योंकि अभिषेक ने दूसरे राउंड के आखिरी प्रयास में केवल 9 अंक मिले।
यह भी पढ़ें: भारत की बेटी ने 'गोल्ड' पर साधा निशाना, अदिति स्वामि ने ब्रॉन्ज किया अपने नाम
ओझा का बेहतरीन प्रदर्शन
ओझा ने अगले राउंड में भी परफेक्ट 10 का स्कोर बनाया और अपनी बादशाहत साबित की। अभिषेक ने राउंड 3 के दूसरे प्रयास में आठ स्कोर ही किया था। ओझा ने चौथे राउंड में परफेक्ट 10 का स्कोर बनाया, लेकिन अभिषेक पर अपनी बढ़त बरकरार रखी।
महिलाओं ने किया कमाल
इससे पहले भारत की ज्योति सुरेखा वेनम और अदिति गोपीचंद स्वामि ने आर्चरी इवेंट में गजब की सफलता दिलाई। ज्योति सुरेखा वेनम ने कंपाउंड महिला व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। वहीं अदिति अशोक ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
एशियन गेम्स 2023 के 14वें दिन के लाइव अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें
अदिति गोपीचंद स्वामि ने कंपाउंड महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के ब्रॉन्ज मेडल मैच में इंडोनेशिया की फदली राति जिलीजाती को 146-140 के अंतर से मात दी। ज्योति सुरेखा ने कंपाउंड महिला व्यक्तिगत इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में दक्षिण कोरिया की सो चाएवोन को 149-145 के अंतर से मात दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।