Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 के बाद Djokovic को अमेरिका में मिली शर्मनाक हार, Alcaraz ने रचा इतिहास

    पुरुषों में 23 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविक अमेरिका में 2021 के बाद पहला मैच हार गए। उन्हें वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के डबल्स मैच में पराजय का सामना करना पड़ा। जोकोविक और निकोला काकिक को जैमी मूरे और माइकल वीनस ने 6-4 6-2 से हराया। अलकराज ने आस्ट्रेलिया के क्वालीफायर जोर्डन थांपयन को 7-5 4-6 6-3 से मात दी।

    By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 16 Aug 2023 11:08 PM (IST)
    Hero Image
    2021 के बाद नोवाक जोकोविक अमेरिका में पहली हार मिली। फोटो- एक्स से साभार

    नई दिल्ली, एजेंसी। Novak Djokovic lost first game after 2021 in America: पुरुषों में 23 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविक अमेरिका में 2021 के बाद पहला मैच हार गए। उन्हें वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के डबल्स मैच में पराजय का सामना करना पड़ा। जोकोविक और निकोला काकिक को जैमी मूरे और माइकल वीनस ने 6-4, 6-2 से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में पिछले दो साल नहीं खेले- 

    जोकोविक Novak Djokovic कोविड-19 टीकाकरण नहीं कराने की वजह से अमेरिका में पिछले दो साल में कई टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। विंबलडन फाइनल में कार्लोस अलकराज से हारने के बाद जोकोविक का यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच था। सिंगल्स में उनका सामना अलेजांद्रो डेविडोविक फोकिना से होगा।

    अल्कराज ने जोर्डन को दी मात-

    अलकराज Carlos Alcaraz ने आस्ट्रेलिया के क्वालीफायर जोर्डन थांपयन को 7-5, 4-6, 6-3 से मात दी। वह इस सत्र में 50 जीत दर्ज करने वाले पहले एटीपी खिलाड़ी बन गए। महिला वर्ग में पूर्व यूएस ओपन चैंपियन स्लोएने स्टीफेंस ने गत चैंपियन कैरोलिन गार्सिया को 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर पहली बार तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंस ज्ब्यूर ने अन्हेलिना कालिनिना को 6-3, 6-7, 7-6 से हराया।