Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISSF World Cup: मेघना ने जीता पहला विश्व कप पदक, स्वप्निल कुसाले ने किया निराश

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:58 PM (IST)

    मेघना सज्जनार ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर विश्व कप में अपना पहला पदक हासिल किया जिससे भारत आईएसएसएफ विश्व कप में पांचवें स्थान पर रहा। मेघना ने फाइनल में 230.0 का स्कोर बनाया। पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वााले स्वप्निल कुसाले खाली हाथ रहे।

    Hero Image
    मेघना सज्जार ने जीता पहला वर्ल्ड कप पदक

    निंगबो (चीन), पीटीआई: मेघना सज्जनार ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक के साथ विश्व कप में अपना पहला पदक जीता, जिससे भारत ने सत्र के अंतिम आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) में पांचवें स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेघना ने फाइनल में 230.0 का स्कोर बनाकर कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में चीन की उभरती हुई स्टार पेंग शिनलू का दबदबा रहा, जिन्होंने 255.3 के स्कोर के साथ हमवतन वांग जिफेई के 254.8 के स्कोर का विश्व रिकार्ड तोड़ा। नार्वे की जेनेट हेग डुएस्टैड ने रजत पदक जीता।

    ईशा ने दिलाया था पदक

    शनिवार को ईशा सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। चीन तीन स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर, जबकि नार्वे दो स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। रविवार की सुबह मेघना ने दूसरी क्वालीफिकेशन रैली में 632.7 का स्कोर बनाकर सातवां, जबकि पेंग ने 637.4 का शानदार स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

    चीनी खिलाड़ी ने 24 शॉट के फाइनल की शुरुआत 10.9 के परफेक्ट स्कोर के साथ की, जबकि मेघना पांच एकल शाट की पहली सीरीज के बाद आठ महिलाओं की श्रेणी में सबसे निचले स्थान पर थीं।

    भारतीय खिलाड़ी ने दूसरी सीरीज में 52.3 अंक बनाकर अच्छी वापसी की और कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत के एक अन्य खिलाड़ी किरण अंकुश जाधव ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालीफिकेशन राउंड में 590 अंक हासिल कर चौथा स्थान हासिल करके फाइनल में जगह बनाई।

    हालांकि, फाइनल में पहले नीलिंग पोजीशन और फिर दूसरे प्रोन पोजीशन में उनकी शुरुआत बेहद खराब रही, जिसके कारण वे 40 शाट के बाद 406.7 स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहे।

    कुसाले ने किया निराश

    भारत के अन्य खिलाड़ियों में पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले ने 587 अंक बनाकर कुल 21वां और पदक दावेदारों में 19वां स्थान हासिल किया। बाबू सिंह पंवार 583 अंक के साथ उनसे पीछे रहे। महिलाओं की एयर राइफल में ओलंपियन रमिता जिंदल 629.8 अंक के साथ कुल 22वें और पदक के दावेदारों में 16वें स्थान पर रहीं, जबकि कशिका प्रधान ने 626.6 अंक बनाए।

    यह भी पढ़ें- ईशा सिंह ने जीता पहला विश्व कप स्वर्ण पदक, भारत के पदकों के सूखे को खत्म किया

    यह भी पढ़ें- सुरुचि ने विश्व कप में लगाई स्वर्णिम हैट्रिक, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में लगाया सोने पर निशाना