Niket Dalal, भारत के पहले दृष्टिबाधित आयरनमैन की होटल से गिरकर मौत; खेल जगत में शोक की लहर
भारत के पहले दिव्यांग आयरनमैन निकेत दलाल की मौत हो गई है। खबर है कि निकेत होटल के दूसरे फ्लोर से गिर गए जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। निकेत दलाल पूर्व डिप्टी मेयर लता दलाल के बेटे थे। निकेत ने 2020 में आयरनमैन ट्रायथलन पूरी करके इतिहास रचा था। वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले पूर्ण दृष्टिबाधित एथलीट बने थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पहले और दुनिया के पांचवें दिव्यांग आयरनमैन निकेत दलाल की मौत हो गई है। निकेत की मौत मंगलवार को होटल के दूसरे फ्लोर से नीचे गिरने के कारण हुई। यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है।
निकेत दलाल पूर्व डिप्टी मेयर लता दलाल के बेटे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 जून की रात को निकेत के घर में आग लगी थी। घर असुरक्षित लगने के कारण उनके दोस्तों ने देर रात 2:30 बजे होटल में निकेत के रूकने की व्यवस्था की।
हालांकि, अगली सुबह यानी 1 जुलाई को निकेत की लाश होटल के पार्किंग क्षेत्र में मिली। निकेत दलाल की मौत से भारतीय खेल जगत में शोक की लहर फैल गई है।
2020 में रचा इतिहास
पेशे से स्पीच थेरेपिस्ट निकेत दलाल ने 2020 में इतिहास रचा था जब उन्होंने आयरनमैन ट्रायथलन पूरी की थी। वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के पहले पूर्ण दृष्टिबाधित एथलीट बने।
निकेत दलाल ने सबसे तेजी से आयरनमैन 70.3 ट्रायथलन पूरी की, जिसमें 1.9 किमी तैराकी, 90 किमी साइकिल राइड और 21.1 किमी दौड़ शामिल है। बता दें कि निकेत ने 2015 में ग्लोकॉमा के कारण अपनी दृष्टि गंवा दी थी।
उस समय उनकी अपने गृहनगर औरंगाबाद में स्पीच थेरेपिस्ट के रूप में नियुक्ति हुई। बता दें कि निकेत दलाल खेल के प्रति बेहद जुनूनी थे और वो तीन बार राष्ट्रीय स्तर तैराकी में मेडल जीत चुके थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।