Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lausanne Diamond League 2023 में भी Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, 87.66 मीटर भाला फेंककर जीता गोल्ड मेडल

    भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग 2023 में शीर्ष स्थान हासिल किया। वह अपने पहले और चौथे प्रयास में लड़खड़ा गए लेकिन पांचवें प्रयास में उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की। नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में इस साल दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता है। पहली बार दोहा डायमंड लीग में पहला स्थान हासिल किया था।

    By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 01 Jul 2023 02:48 AM (IST)
    Hero Image
    Neeraj Chopra ने जीता Lausanne Diamond League। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने इस साल दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League 2023) जीत लिया। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 87.66 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया। चोट के बाद वापसी करते हुए नीरज चोपड़ा ने दूसरा डायमंड लीग जीता। इससे पहले दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि मांसपेशियों के खिचाव से उबरने के बाद नीरज चोपड़ा ने कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने प्रतिष्ठित डायमंड लीग सीरीज के लुसाने चरण का खिताब जीत लिया है। नीरज ने 87.66 मीटर थ्रो के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, जर्मनी के जूलियन वीबर 87.03 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर 86.13 मीटर थ्रो के साथ चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे रहे। 

    डायमंड लीग में दूसरी बार जीता गोल्ड

    मैच के दौरान भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने छह बार भाला फेंका। वह अपने पहले और चौथे प्रयास में लड़खड़ा गए, लेकिन पांचवें प्रयास में उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की। बता दें कि भारतीय जेवलिन स्टार नीरज का इस साल में यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले नीरज ने दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था। 

    नीरज चोपड़ा के थ्रो

    • पहला- फाउल
    • दूसरा- 83.52m
    • तीसरा- 85.04m
    • चौथा- फाउल
    • पांचवा- 87.66m
    • छठवां- 84.15m

    टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता एक महीने की चोट के बाद एक्शन में लौटे। 25 वर्षीय सुपरस्टार ने 5 मई को दोहा, कतर में शीर्ष पोडियम फिनिश के साथ डायमंड लीग सीजन की शानदार शुरुआत की थी। वहीं, दूसरी ओर, स्टार लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने पांचवां स्थान हासिल किया।