नीरज चोपड़ा ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप से ले लिया नाम वापस, इसलिए उठाया बड़ा कदम, जानिए वजह
भारत के स्टार खिलाड़ी जैवलितन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया है और इसी कारण शुक्रवार को हुए टीम के एलान में उनका नाम लिस्ट में नहीं था। नीरज का न होना भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है।

नई दिल्ली, पीटीआई: भारत ने दक्षिण कोरिया में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को 59 सदस्यीय टीम की घोषणा की। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं होंगे, जबकि कोच्चि में हाल ही में संपन्न फेडरेशन कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग सभी खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
नीरज का इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं होना उम्मीद के मुताबिक ही है, क्योंकि इस सत्र में उनका ध्यान डायमंड लीग प्रतियोगिताओं और सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप पर होगा। इसके अलावा वह 24 मई को नीरज चोपड़ा क्लासिक का भी आयोजन करने जा रहे हैं जिसमें वह व्यस्त रहेंगे।
2017 से नहीं लिया हिस्सा
चोपड़ा ने इस महाद्वीपय चैंपियनशिप में साल 2017 से हिस्सा नहीं लिया है। जब ये चैंपियनशिप भुवनेश्वर में हुई थी और नीरज ने गोल्ड जीता था। तब से उनका ध्यान सिर्फ डायमंड लीग, विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक पर है। पिछले संस्करण में शॉटपुट में गोल्ड जीतने वाले तेजिंदरपाल सिंह तूर को टीम में जगह नहीं मिली है। उनका फेडेरशन कप में प्रदर्शन काफी खराब रहा था। पॉल वॉल्टर देव कुमार मीना को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
इन लोगों को मिला मौका
वहीं फेडरेशन कप में हिस्सा न लेने वाले अबिनाश साब्ले (3000 मीटर स्टीपलचेज), पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज), गुलवीर सिंह (5000 मीटर और 10000 मीटर स्टीपलचेज) को टीम में जगह मिली है। भारतीय एथलेटिक्स संघ न् इस बात की मंजूरी दे दी है।
इस प्रकार है भारतीय टीम
पुरुष: अनिमेष कुजूर (200 मीटर), अनु कुमार और कृष्ण कुमार (800 मीटर), यूनुस शाह (1500 मीटर), अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज), गुलवीर सिंह और अभिषेक पाल (5000 मीटर), गुलवीर सिंह और सावन बरवाल (10,000 मीटर), प्रवीण चित्रावेल और अबदुल्ला अबुबाकर (त्रिकूद), सर्वेश कुशारे (ऊंची कूद), सचिन यादव और यसवीर सिंह (भाला फेंक थ्रो), समरदीप सिंह (गोला फेंक), तेजस्विन शंकर (डेकाथलन), सर्विन सबेस्टियन और अमित (20 किमी पैदल चाल)।
चार गुणा 100 मीटर रिले: प्रणव प्रमोद गुरव, अनिमेष कुजूर, मणिकांत होबलीदार, अमलान बोरगोहेन, तमिलरासु एस, रागुल कुमार जी, गुरविंदरवीर सिंह।
चार गुणा 400 मीटर रिले: विशाल टीके, जय कुमार, मनु टीएस, रिंस जोसेफ, तुषार मन्ना, संतोष कुमार, धर्मवीर चौधरी, मोहित कुमार।
महिलाएं: नित्या गांधे (200 मीटर), रूपल चौधरी और विथ्या रामराज (400 मीटर), ट्विंकल चौधरी और पूजा (800 मीटर), लिली दास और पूजा (1500 मीटर), पारुल चौधरी और अंकिता (3000 मीटर स्टीपलचेज), संजीवनी जाधव और पारुल चौधरी (5000 मीटर), संजीवनी जाधव और सीमा (10,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), आर विथ्या रामराज और अन्नू आर (400 मीटर), शैली सिंह और ऐंसी सोजन (लंबी कूद), पूजा (ऊंची कूद), सीमा (चक्का फेंक), अन्नू रानी (भाला फेंक), अगसारा नंदिनी (हेप्टाथलन)।
चार गुणा 100 मीटर रिले: नित्या गांधे, अबिनया राजराजन, स्नेहा एसएस, श्रावणी नंदा, दानेश्वरी एटी, वी सुदीक्षा।
चार गुणा 400 मीटर रिले: रूपल चौधरी, स्नेहा के, सुभा वेंकटेशन, जिस्ना मैथ्यू, कुंजा रजिथा, सरंद्रमोल साबू।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।