Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आएंगे Arshad Nadeem? Neeraj Chopra के न्योता देने के बाद ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने दिया जवाब

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 02:40 PM (IST)

    Neeraj Chopra Arshad Nadeem भारत के ओलंपिक स्टार नीरज चोपड़ा अगले महीने एक दिवसीय भाला फेंक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बेंगलु ...और पढ़ें

    Hero Image
    Neeraj Chopra ने Arshad Nadeem को दिया भारत का न्योता

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Neeraj Chopra: भारत के ओलंपिक स्टार नीरज चोपड़ा अगले महीने एक दिवसीय भाला फेंक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बेंगलुरु में होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा नीरज चोपड़ा के नाम पर किया जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के कुछ बेहतरीन भाला फेंकने वालों को आमंत्रित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोशनी की कमी के कारण पंचकुला की बजाय ये टूर्नामेंट बेंगलुरु में 24 मई से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का एलान दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपडडा ने किया। उन्होंने ये जानकारी खुद देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को भी न्योता दिया हैं।

    Arshad Nadeem को भारत का न्योता 

    दरअसल, नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ये पुष्टि की कि उन्होंने कुछ बेहतरीन भाला फेंकने वालों को भारत आने का न्योता दिया है, जिसमें पाकिस्तान के अरशद नदीम का नाम शामिल हैं।

    उनकी इस लिस्ट में ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एंडरसन पीटर्स, थॉमस रोलर, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जूलियस वेगो, मौजूदा वर्ल्ड लीड कर्टिस थॉमसन- जैसे नाम शामिल हैं। नीरज चोपड़ा क्लासिक अब से हर साल आयोजित होगा। आयोजकों की कोशिश है कि हर बार इस टूर्नामेंट में कुछ नया किया जाए ताकि भारतीय लोगों को एथलेटिक्स से जोड़ा जा सके।

    यह भी पढें: Neeraj Chopra Love Story: पहले मुलाकात, फिर प्यार और शुरू हो गई लव स्टोरी, नीरज चोपड़ा ने बताई अपनी प्रेम कहानी

    इस बीच नीरज चोपड़ा ने सोमवार को रिपोर्ट्स से बातचीत में बताया कि उन्होंने भारत आने का न्योता पाकिस्तान के अरशद नदीम को दिया है। हालांकि अरशद ने इस न्योता को लेकर भारत आने के लिए कंफर्म नहीं किया। नीरच ने बताया कि अरशद ने कहा कि वह अपने कोच से बात करके बताएंगे। फिलहाल उन्होंने आने की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा है कि जो भी होगा हम आपको  जो भी होगा हम आपको उसकी अपडेट देंगे।

    बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम मौजूदा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता था।