भारत आएंगे Arshad Nadeem? Neeraj Chopra के न्योता देने के बाद ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने दिया जवाब
Neeraj Chopra Arshad Nadeem भारत के ओलंपिक स्टार नीरज चोपड़ा अगले महीने एक दिवसीय भाला फेंक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बेंगलुरु में होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा नीरज चोपड़ा के नाम पर किया जा रहा है जिसमें दुनिया भर के कुछ बेहतरीन भाला फेंकने वालों को आमंत्रित किया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Neeraj Chopra: भारत के ओलंपिक स्टार नीरज चोपड़ा अगले महीने एक दिवसीय भाला फेंक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बेंगलुरु में होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा नीरज चोपड़ा के नाम पर किया जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के कुछ बेहतरीन भाला फेंकने वालों को आमंत्रित किया गया है।
रोशनी की कमी के कारण पंचकुला की बजाय ये टूर्नामेंट बेंगलुरु में 24 मई से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का एलान दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपडडा ने किया। उन्होंने ये जानकारी खुद देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को भी न्योता दिया हैं।
Arshad Nadeem को भारत का न्योता
दरअसल, नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ये पुष्टि की कि उन्होंने कुछ बेहतरीन भाला फेंकने वालों को भारत आने का न्योता दिया है, जिसमें पाकिस्तान के अरशद नदीम का नाम शामिल हैं।
उनकी इस लिस्ट में ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एंडरसन पीटर्स, थॉमस रोलर, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जूलियस वेगो, मौजूदा वर्ल्ड लीड कर्टिस थॉमसन- जैसे नाम शामिल हैं। नीरज चोपड़ा क्लासिक अब से हर साल आयोजित होगा। आयोजकों की कोशिश है कि हर बार इस टूर्नामेंट में कुछ नया किया जाए ताकि भारतीय लोगों को एथलेटिक्स से जोड़ा जा सके।
इस बीच नीरज चोपड़ा ने सोमवार को रिपोर्ट्स से बातचीत में बताया कि उन्होंने भारत आने का न्योता पाकिस्तान के अरशद नदीम को दिया है। हालांकि अरशद ने इस न्योता को लेकर भारत आने के लिए कंफर्म नहीं किया। नीरच ने बताया कि अरशद ने कहा कि वह अपने कोच से बात करके बताएंगे। फिलहाल उन्होंने आने की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा है कि जो भी होगा हम आपको जो भी होगा हम आपको उसकी अपडेट देंगे।
बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम मौजूदा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता था।
Neeraj Chopra is not just making history. He is building the future of Indian javelin 🇮🇳🔥
In this exclusive, the two-time Olympic champion shares his dream, his vision, and why the world should now look to India for javelin supremacy 🌍🎯
🎥 Purpose. Pride. Passion. pic.twitter.com/yRVF6fRyPC
— Neeraj Chopra Classic (@nc_classic) April 21, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।