Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeraj Chopra ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में जीता गोल्ड, PM Modi से लेकर इन क्रिकेट हस्तियों ने दी बधाइयां

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 10:30 AM (IST)

    हरियाणा के पानीपत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रविवार को एक नया इतिहास रच दिया है। ओलपिंक के 120 साल में नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए है। उन्होंने रविवार को बुडापेस्ट में फाइनल में दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर इतिहास के पन्नों में सुनहेरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज कराया।

    Hero Image
    Neeraj Chopra ने World Athletics Championship 2023 में जीता गोल्ड, बधाइयों का लगा तांता

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। हरियाणा के पानीपत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने रविवार को एक नया इतिहास रच दिया है। ओलपिंक के 120 साल में नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने रविवार को बुडापेस्ट में फाइनल में दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर इतिहास के पन्नों में सुनहेरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज कराया।

    नीरज चोपड़ा ने अपने परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। उनकी जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर कई दिग्गज उन्हें बधाई दे रहे है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है।

    Neeraj Chopra ने World Athletics Championships में जीता गोल्ड, बधाइयों का लगा तांता 

    दरअसल, भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई

    इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न सिर्फ एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगह में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर आपको बधाई।"

    भज्जी ने नीरज चोपड़ा को यू दी बधाई

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा, नीरज चोपड़ा हम सब को गर्व महसूस करवा रहे है। पहले भारतीय जिन्होंने कई मेडल्स विश्व एथलीटिक्स चैंपियनशिप में जीते। ऐसे ही चमकते रहो नीरज।

    फैंस ने इस तरह दी नीरज को बधाइयां