Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeraj chopra birthday special :ओलिपिक गोल्ड जीतने के लिए नीरज चोपड़ा ने किया था सबसे प्यारी चीज का त्याग

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 24 Dec 2021 05:31 PM (IST)

    खेलों के महाकुंभ में उतरने से पहले नीरज ने जी तोड़ मेहनत की थी और अपनी सबसे प्यारी चीज तक का त्याग कर दिया। भारत के इस चैंपियन एथलीट ने अपने लंबे बालों को सिर्फ इस वजह से कटा दिया क्योंकि प्रैक्टिस में उनको परेशानी आ रही थी।

    Hero Image
    ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतकर इतिहास रचा। 24 दिसंबर 1997 हरियाणा के खान्दर में जन्में इस खिलाड़ी ने 87.58 मीटर भाला फेंक कर ओलिंपिक गोल्ड जीता और ऐसा करने वाले पहले भारतीय एथलीट बने। खेलों के महाकुंभ में उतरने से पहले नीरज ने जी तोड़ मेहनत की थी और अपनी सबसे प्यारी चीज तक का त्याग कर दिया। भारत के इस चैंपियन एथलीट ने अपने लंबे बालों को सिर्फ इस वजह से कटा दिया क्योंकि प्रैक्टिस में उनको परेशानी आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा लंबे बाल रखने के शौकीन हैं। पानीपत के नीरज ने जब फेडरेशन कप के दौरान उन्होंने 88.07 मीटर थ्रो कर नेशनल रिकार्ड बनाया था, तब भी उनके लंबे बाल थे। फिनलैंड में हुई जैवलिन थ्रो चैंपियनशिप में 87.69 मीटर थ्रो कर तीसरे नंबर पर थे। इस प्रतियोगिता में उन्होंने सिर पर टोपी पहन रखी थी। बड़े बाल होने के कारण दो बार टोपी गिरी। इससे असुविधा हुई थी।

    अभ्यास के दौरान भी बाल बार-बार आंखों के सामने आ जाते थे। ओलिंपिक में स्पर्धा के दौरान थ्रो करने में असुविधा न हो, इसलिए नीरज ने बाल कटवा लिए। इसकी तस्वीर भी उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर डाली है। वह स्वीडन में रहकर ओलिंपिक की तैयारी में जुटे हैं।

    छोटे बाल देख अचंभित रह गए एनआरआइ मित्र

    महराणा गांव के दीपक नांदल स्वीडन स्टाकहोम शहर में रहते हैं और कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। उन्हें वहां की नागरिकता मिली हुई है। नीरज चोपड़ा ओलिंपिक से पहले यहीं ओकसाला शहर में अभ्यास कर रहे थे। जब दीपक ने नीरज के छोटे बालों को देखा तो वह अचंभित रह गए थे। उन्होंने नीरज से कहा था लंबे बालों में अच्छे लगते हो। फिर बाल क्यों कटा लिए? नीरज ने हंसते हुए कहा कि बालों से प्रेम है, लेकिन इनकी वजह से अभ्यास में असुविधा हो रही थी। इसी वजह से छोटे करा लिए हैं। ओलिंपिक के बाद फिर से बार बढ़ा लूंगा।

    कम से कम तीन महीने में होंगे लंबे बाल

    एक वक्त जैसे क्रिकेट के मैदान पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लंबे बाल मशहूर थे वैसे ही नीरज के भी बाल चर्चा में रहते थे। अब उन्होंने ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीत पहला लक्ष्य हासिल कर लिया तो इसे दोबारा बढ़ा रहे हैं। इस बात को उन्होंने भारत लौटने के बाद कई बार इंटरव्यू के दौरान बताया था।