नीरज चोपड़ा ने 84.52 मीटर थ्रो के साथ जीता गोल्ड मेडल, साउथ अफ्रीका में लहराया तिरंगा
नीरज चोपड़ा ने अगले महीने से शुरू हो रहे दोहा डायमंड लीग 2025 से पहले शानदान आगाज किया है। नीरज चोपड़ा ने साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम इनविटेशनल टूर्नामेंट में भाग लिया। बुधवार 16 अप्रैल को नीरज ने 84.52 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ छह मेंस खिलाड़ियों मेंम पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता। नीरज चोपड़ा 16 मई से डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने बुधवार, 16 अप्रैल को साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम इनविटेशनल टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने 2025 सत्र की शुरुआत की। भारतीय जेवलिन स्टार नीरज ने पोच इनविटेशनल ट्रैक इवेंट में छह मेंस खिलाड़ियों के बीच टॉप पर रहते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
नीरज चोपड़ा ने 84.52 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। वह 25 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी भाला फेंक खिलाड़ी डॉव स्मिट से आगे रहे। 2025 अभियान के अपने पहले कुछ प्रतिस्पर्धी थ्रो में नीरज अच्छी स्थिति में दिखे।
नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड
बुधवार को मेंस जेवलिन के फाइनल में केवल नीरज और डोऊ ही 80 मीटर का आंकड़ा पार कर पाए। जहां नीरज का थ्रो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर से कम था, वहीं डौ स्मिट 83.29 मीटर के अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए।
पोटचेफस्ट्रूम इनविटेशनल टूर्नामेंट रिजल्ट
- नीरज चोपड़ा - 84.52 मीटर
- डौ स्मिट - 82.44 मीटर
- डंकन रॉबर्टसन - 71.22 मीटर
- आर्मंड विलेमसे - 69.58 मीटर
- मार्क्स ओलिवियर - 68.01 मीटर
- जान-हेंड्रिक हेयमान्स - 65.59 मीटर
16 मई से दोहा डायमंंड लीग
गौरतलब हो कि नीरज का अगला बड़ा इवेंट 16 मई को दोहा डायमंड लीग है, जहां उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। 2024 के पेरिस ओलंपिक में नीरज ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था।
गुपचुप तरीके से की है शादी
बता दें कि जनवरी में हिमाचल प्रदेश में एक निजी समारोह में अपनी लंबे समय से प्रेमिका रही हिमानी मोर से शादी करने के बाद, नीरज सत्र की तैयारी शुरू करने के लिए दक्षिण अफ्रीका चले गए।
इसके अलावा नीरज ने अपने लंबे समय के कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज के साथ संबंध तोड़ लिए और 2025 सीजन से पहले दिग्गज जान एलेजन के साथ काम करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra Love Story: पहले मुलाकात, फिर प्यार और शुरू हो गई लव स्टोरी, नीरज चोपड़ा ने बताई अपनी प्रेम कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।