Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशियाड से पहले नाडा ने 900 से अधिक खिलाड़ियों के लिए सैंपल, 199 सिर्फ ट्रैक एवं फील्ड से संबंधित

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 10:24 PM (IST)

    राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने आगामी एशियाई खेलों से पहले जून और जुलाई में विभिन्न खेलों के 900 से अधिक खिलाड़ियों के नमूने इकट्ठे किए। एजेंसी ने एक जून से 31 जुलाई तक कुल 914 नमूने लिए जिसमें से अधिकतर यूरिन के ही थे जबकि कुछे रक्त के नमूने थे। एथलेटिक्स के बाद इन दो महीनों में मुक्केबाजी (71) तैराकी (65) भारोत्तोलन (56) समेत कई अन्य खेल शामिल है।

    Hero Image
    एशियाड से पहले नाडा ने 900 से अधिक खिलाड़ियों के लिए सैंपल। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, प्रिंट। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने आगामी एशियाई खेलों से पहले जून और जुलाई में विभिन्न खेलों के 900 से अधिक खिलाड़ियों के नमूने इकट्ठे किए, जिसमें से 199 सिर्फ ट्रैक एवं फील्ड से ही लिए गए। नाडा द्वारा गुरुवार को जारी ताजा डेटा के अनुसार एजेंसी ने एक जून से 31 जुलाई तक कुल 914 नमूने लिए जिसमें से अधिकतर यूरिन के ही थे जबकि कुछ रक्त के नमूने थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन खेलों के लिए गए सैंपल-

    एथलेटिक्स के बाद इन दो महीनों में मुक्केबाजी (71), तैराकी (65), भारोत्तोलन (56), साइकिलिंग (55), कबड्डी (52), कुश्ती (46), निशानेबाजी (43) के खिलाड़ियों के नमूने लिए गए। इनकी संख्या वुशु में 35, तलवारबाजी में 33, कैनोइंग में 32, बैडमिंटन में 24, हाकी में 23, ट्राईथलान में 23, रोइंग में 20, तीरंदाजी में 15, फुटबाल में 11, जूडो में 11, साफ्टबाल में 10, इलेक्ट्रोनिक खेलों में आठ, क्लाइंबिंग में सात और क्रिकेट में दो हैं।

    सभी खिलाड़ी लिस्ट में शामिल-

    देश में ट्रेनिंग करने वाले या घरेलू स्पर्धाओं में भाग लेने वाले ट्रैक एवं फील्ड के लगभग सभी खिलाड़ी इस सूची में सम्मिलित रहे। इनमें मुरली श्रीशंकर, शैली सिंह, एल्धोस पाल, अब्दुल्ला अबूबाकर, ज्योति याराजी, तेजस्विन शंकर, प्रवीण चित्रावेल तेजिंदरपाल सिंह तूर, अन्नु रानी, पारुल चौधरी, प्रियंका गोस्वामी और अमलान बोरगोहाई सम्मिलित हैं। डेटा के अनुसार भुवनेश्वर में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप (15 से 19 जून) के दौरान लगभग 30 नमूने लिए गए जो 23 सितंबर से शुरू होने वाले हांगझू एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल प्रतियोगिता भी थी।