Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोंडो ट्रैक एक सितंबर तक तैयार हो जाएगा: देवेंद्र झझारिया

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 08:39 PM (IST)

    भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झझारिया ने कहा कि विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियां तय कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं। प्रतियोगिता स्थल और प्रशिक्षण क्षेत्र में मोंडो ट्रैक बिछाने का काम एक सितंबर तक पूरा हो जाएगा। भारत 27 सितंबर से पांच अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पहली बार विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है।

    Hero Image
    देवेंद्र झझारिया ने दी सारी जानकारी। इमेज- एक्‍स

     नई दिल्ली, पीटीआई: भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआइ) के अध्यक्ष देवेंद्र झझारिया ने सोमवार को कहा कि विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियां तय कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं और प्रतियोगिता स्थल और प्रशिक्षण क्षेत्र में मोंडो ट्रैक बिछाने का काम एक सितंबर तक पूरा हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत 27 सितंबर से पांच अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पहली बार विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है और चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए मुख्य स्टेडियम और आस-पास के प्रशिक्षण स्थल पर ट्रैक फिर से बिछाए गए हैं।

    झझारिया ने कहा कि हमने मुख्य स्टेडियम और प्रशिक्षण क्षेत्र के अंदर मोंडो ट्रैक बिछाने का 95 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। बेस बिछाने में काफी समय लगता है लेकिन बेस को मोंडो से ढकने में ज्यादा समय नहीं लगता। बेस का काम पूरा हो गया है, ऊपर मोंडो बिछाने का काम शुरू हो गया है। एक सितंबर तक सब कुछ पूरा हो जाएगा।