जम्मू-कश्मीर के मोहसिन ने जीता स्वर्ण, यूपी के विशाल कुमार को भी मिला सोना
उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों में कयाकिंग में कांस्य पदक जीतने वाले युवा मोहसिन अली कंद ने गुरुवार को खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (केआइडब्ल्यूएसएफ) में स्वर्ण पदक जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की। उत्तर प्रदेश के विशाल कुमार ने 1000 मीटर स्पर्धा में 430.59 सेकेंड का समय लेकर कैनो सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता।
श्रीनगर, प्रेट्र। इस साल की शुरुआत में उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों में कयाकिंग में कांस्य पदक जीतने वाले युवा मोहसिन अली कंद ने गुरुवार को खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (केआइडब्ल्यूएसएफ) में स्वर्ण पदक जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की।
खूबसूरत डल झील में शिकारा चलाने वाले 18 वर्षीय मोहसिन ने पुरुषों की 1000 मीटर कयाकिंग स्पर्धा में 4:12:41 सेकेंड का समय लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने ओडिशा के नाओराम जेम्स सिंह (4:14.68) और मध्य प्रदेश के मयंक (4:23.28) को पछाड़कर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
उत्तर प्रदेश के विशाल कुमार ने 1000 मीटर स्पर्धा में 4:30.59 सेकेंड का समय लेकर कैनो सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता। मध्य प्रदेश के कृष्णा जाट (4:31.36) ने रजत पदक जीता जबकि जम्मू और कश्मीर के मोहम्मद हुसैन ने 4:32.83 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।