Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा MMA स्टार विक्टोरिया ली के निधन पर खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि, बहन ने दी थी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 01:20 PM (IST)

    एमएमए की उभरती हुई खिलाड़ी विक्टोरिया ली के निधन ने पूरे एमएमए वर्ल्ड का हिलाकर रख दिया। वह केवल 18 साल की थी। 26 दिसंबर को उनका निधन हो गया था जिसकी जानकारी उनकी बड़ी बहन एंजेला ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

    Hero Image
    विक्टोरिया ली, युवा स्टार मिक्स्ड मार्श आर्ट्स (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अमेरिका के हवाई में जन्मीं एमएमए फाइटर विक्टोरिया ली (18) का 26 दिसंबर के दिन निधन हो गया था। रविवार को उनकी बहन एंजेला ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा, "26 दिसंबर 2022 को हमारे परिवार के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे किसी परिवार को कभी ना गुज़रना पड़े। हमारी विक्टोरिया का निधन हो गया है। वह बहुत जल्दी चली गई।" वह वन चैंपियनशिप के तीन मुकाबलों में जीती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खबर के बाहर आने के बाद एमएमए से जुड़े लोगों ने विक्टोरिया को श्रंद्धांजलि दी है। इस दुख की घड़ी में एशिया के वन एमएमए चैंपियनशिप के चीफ सिटयोंग ने कहा कि वह ली के निधन से "हतप्रभ" हैं और वह उन्हें याद रखेंगे क्योंकि वह अच्छी आत्मा थीं। उनकी बड़ी बहन एंजेला ONE चैंपियनशिप वर्ल्ड टाइटल होल्डर हैं, जबकि उनके भाई क्रिश्चियन के पास ONE लाइटवेट खिताब है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Angela Lee Pucci (@angelaleemma)

    उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि जब वह केवल 11 साल की थी तब मैं उनसे पहली बार मिला था। उनमें एमएमए को लेकर गजब का उत्साह था। एमएमए स्टार गुरदर्शन मंगत ने भी ट्वीट कर अपना शोक व्यक्त किया है। यह मानना बेहद कठिन है कि अब वह हमारे बीच नहीं रहीं।