मीराबाई चानू और बिंदिया रानी के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अमेरिका में प्रैक्टिस करने का प्रस्ताव हुआ मंजूर
Mirabai Chanu and Bindiyarani America Traning भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और बिंदिया रानी के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मीराबाई और बिंदिया के अमेरिका में प्रैक्टिस करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
नई दिल्ली, प्रेट्र : खेल मंत्रालय ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टाप्स) में शामिल भारोत्तोलक मीराबाई चानू और बिंदियारानी देवी को एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अमेरिका में अभ्यास को मंजूरी दे दी। हाल ही में मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की बैठक के दौरान यह मंजूरी दी गई।
मीराबाई और बिंदियारानी के लिए गुड न्यूज
ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई और कामनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता बिंदियारानी सेंट लुईस स्थित स्कवाट यूनिवर्सिटी में डाक्टर आरोन होर्सचिग के साथ अभ्यास करेंगी। इनके साथ कोच विजय कुमार और फिजियो तसनीम जायद भी जाएंगे। इनके हवाई किराए, रहने और खाने, चिकित्सा बीमा, स्थानीय परिवहन, जिम और डाक्टर का खर्च सरकार वहन करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।