Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेवेदर ने जीती दुनिया की सबसे महंगी फाइट, 4000 करोड़ रुपए थे दांव पर

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Mon, 28 Aug 2017 04:19 PM (IST)

    इस शानदार जीत पर मेवेदर को 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा रकम मिलेगी, जबकि मॅक्ग्रेगोर को करीब 75 मिलियन डॉलर राशि मिलेगी।

    मेवेदर ने जीती दुनिया की सबसे महंगी फाइट, 4000 करोड़ रुपए थे दांव पर

    लास वेगास,जेएनएन। रिटायरमेंट के दो साल बाद रिंग में वापसी करते हुए अमेरिका के मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर ने बॉक्सिंग की दुनिया की सबसे बड़ा फाइट जीत कर इतिहास रच दिया है। अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में एक भी मैच नहीं हारने वाले मेवेदर ने 29 वर्षीय आइरिश कोनोर मॅक्ग्रेगोर को 10वें राउंड में पराजित किया। मेवेदर ने इसी के साथ अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर का अंत 50वीं जीत के साथ अपराजेय रहते हुए किया। उन्होंने 10वें राउंड में टेक्नीकल नॉकआउट आधार पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट स्टार मॅक्ग्रेगोर को हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा और आयरिश मुक्केबाज ने मेवेदर को कड़ी चुनौती दी। 40 वर्षीय मेवेदर इसी के साथ महान मुक्केबाज रॉकी मार्सियानो को पीछे छोड़कर सबसे सफल मुक्केबाज बन गए। मार्सियानो के नाम 49 जीत का रिकॉर्ड था, जिसे मेवेदर ने 50वीं जीत के साथ तोड़ दिया। मेवेदर ने इनमें से 27 जीत नॉकआउट के जरिए हासिल की।

    इस शानदार जीत पर मेवेदर को 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा रकम मिलेगी, जबकि मॅक्ग्रेगोर को करीब 75 मिलियन डॉलर राशि मिलेगी। एक अनुमान के मुताबिक 600 मिलियन डॉलर (करीब 4000 करोड़ रुपए) दांव पर थे। इसे मुक्केबाजी इतिहास की सबसे महंगी फाइट माना जा रहा था। इस मुकाबले को 220 देशों में करीब 1 अरब लोगों ने देखा। अमेरिका में तो कई सिनेमाघरों में इसका सीधा प्रसारण किया गया।

    जीत के बाद मेवेदर ने कहा, मैंने जितना सोचा था, मॅक्ग्रेगोर उससे ज्यादा चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंद्वी ‍लगे। उन्होंने मेरी उम्मीद से ज्यादा संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन मैं उनसे श्रेष्ठ था। यह मेरे करियर की अंतिम फाइट थी। 

    मेवेदर vs मॅक्ग्रेगोर (86-85)

    राउंड 1: 9-10

    राउंड 2: 9-10

    राउंड 3: 9-10

    राउंड 4: 10-9

    राउंड 5: 10-9

    राउंड 6: 10-9

    राउंड 7: 10-9

    राउंड 8: 9-10

    राउंड 9: 10-9

    राउंड 10: नॉक आउट

    मेवेदर : 86

    मॅक्ग्रेगोर : 85

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें