Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुइस हैमिल्टन को पछाड़ मैक्स वेर्स्टापेन बने फार्मूला 1 के चैंपियन

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 09:34 AM (IST)

    दिग्गज कार रेसर लुइस हैमिल्टन को पछाड़कर मैक्स वेर्स्टापेन ने फार्मूला 1 का खिताब अपने नाम किया है। वेर्स्टापेन ने अबूधाबी ग्रैंड प्रिक्स में खिताब जीतने का काम किया और वे ऐसा करने वाले पहले डच ड्राइवर बन गए।

    Hero Image
    Max Verstappen ने खिताब जीता है (फोटो AFP)

    अबूधाबी, एपी। रेडबुल के मैक्स वेर्स्टापेन ने फार्मूला-1 के इतिहास की सबसे रोचक रेस में से एक में लुइस हैमिल्टन को आखिरी लैप में पछाड़ते हुए अबूधाबी ग्रैंड प्रिक्स जीत ली। इसी के साथ वे विश्व चैंपियन बनने वाले पहले डच ड्राइवर बन गए। हैमिल्टन का इस हार के साथ ही रिकार्ड आठ बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। हैमिल्टन और वेर्स्टापेन के बीच 22वीं रेस में फार्मूला चैंपियनशिप का फैसला हो सका। इस खेल के इतिहास में यह दूसरी बार और 1974 के बाद पहली बार था जब खिताब के दो प्रबल दावेदार समान अंकों के साथ फाइनल रेस में पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात बार खिताब जीतने का माइकल शूमाकर का रिकार्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैमिल्टन और वेर्स्टापेन ने आखिरी लैप में साथ शुरुआत की थी, लेकिन पहले चार मोड़ में ही वेर्स्टापेन ने उन्हें पछाड़ दिया। रेडबुल ने 2013 के बाद पहली बार एफ-1 खिताब जीता। उसके बाद से हर बार मर्सिडीज ने यह खिताब जीता था।

    खिताब जीतने के बाद रेड बुल के बास क्रिस्टियन हार्नर ने वेर्स्टापेन से कहा, "तुम विश्व चैंपियन बन गए हो।" इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "इसे 10 या 15 वर्षो तक जारी रखें।" रेस के बाद हैमिल्टन मायूस नजर आए। हालांकि, उन्होंने वेर्स्टापेन को बधाई दी। हैमिल्टन ने कहा, "वेर्स्टापेन और उनकी टीम को बधाई। मेरे ख्याल से उन्होंने इस साल बेहतरीन काम किया।"

    कोरोना ने माजेपिन को किया बाहर

    इस बीच, हास टीम के फार्मूला वन ड्राइवर निकिता माजेपिन कोरोना वायरस जांच में पाजिटिव आने के बाद सत्र की आखिरी रेस से बाहर रहे। माजेपिन को यहां के यास मरीना सर्किट में जांच में पाजिटिव पाया गया। रूस के इस ड्राइवर का दूसरा परीक्षण भी पाजिटिव आया। माजेपिन में बीमारी के लक्षण नहीं है लेकिन वह क्वारंटाइन रहेंगे और इस महामारी से जुड़े स्वास्थ्य प्रोटोकाल का पालन करेंगे।