Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद गुस्से से तमतमाई मैरी कॉम, नहीं मिलाया निखत से हाथ कहा- इज्जत करना सीखो

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sat, 28 Dec 2019 03:58 PM (IST)

    मैच के बाद छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी काफी गुस्से में नजर आई। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद निखत से हाथ तक नहीं मिलाया।

    मैच के बाद गुस्से से तमतमाई मैरी कॉम, नहीं मिलाया निखत से हाथ कहा- इज्जत करना सीखो

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत की चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले के लिए हुए ट्रायल में शानदार जीत दर्ज की। मैरी ने उनको चैलेंज करने वाली मुक्केबाज निखत जरीन को 9-1 से बड़े अंतर से हराया। मैच के बाद छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी काफी गुस्से में नजर आई। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद निखत से हाथ तक नहीं मिलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार का दिन महिला मुक्केबाजी के लिए बेहद अहम माना जा रहा था। 51 किलोग्राम भारवर्ग में ओलंपिक क्वालीफायर में खेलने वाली एमसी मैरी कॉम का निखत जरीन के साथ मुकाबला होना था। निखत ने मैरी को इस मैच के लिए चैलेंज किया था और इसके लिए खेल मंत्रालय के साथ -साथ भारतीय मुक्केबाजी संघ को खत लिखा था।

    निखत शनिवार को हुए मुकाबले में ओलंपिक मेडल विजेता मैरी कॉम के आगे कहीं नहीं टिक पाई। मैरी ने एक तरफा मुकाबले में निखत को 9-1 से हराकर खुद को साबित किया। इस मैच के खत्म होने के बाद जब मैरी को निखत ने हाथ मिलाना चाहा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

    मैरी का कहना था, "मैं उनसे हाथ क्यों मिलाउं? अगर वह चाहती हैं कि दूसरे लोग उनका सम्मान करें तो उनको पहले बाकी लोगों का सम्मान करना सीखना चाहिए। मुझे ऐसी प्रकृति के लोग पसंद नहीं हैं। अपने आप को रिंग में साबित करना सीखो, ना कि रिंग के बाहर।"