Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wimbledon 2023: Vondrousova ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचने वाली पहली गैर वरीय महिला खिलाड़ी

    Wimbledon 2023 चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को हराकर वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स वर्ग के खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने वाली वह ओपन एरा की पहली गैर वरीय खिलाड़ी हैं। स्वितोलिना बेहद प्रतिस्पर्धी और एक बेहतर इंसान हैं। पूरे मैच के दौरान मैं नर्वस थी।

    By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Fri, 14 Jul 2023 01:57 PM (IST)
    Hero Image
    Marketa Vondrousova entered in Wimbledon 2023 final

    लंदन, रायटर: चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा ने गुरुवार को यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को महज एक घंटा 15 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-3 से हराकर वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई। इस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स वर्ग के खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने वाली वह ओपन एरा की पहली गैर वरीय खिलाड़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उनका सामना ट्यूनिशिया की ओंस ज्ब्यूर से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में अरिना सबालेंका को 6-7(5), 6-4, 6-3 से हराकर लगातार दूसरे वर्ष फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में महिलाओं की विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक को हराने वाली स्वितोलिना अप्रैल में मातृत्व अवकाश से लौटने के बाद अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खेल रही थीं।

    विश्व रैंकिंग में 42वें स्थान पर मौजूद वोंड्रोसोवा अपने करियर में दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले उन्होंने 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें एश्ले बार्टी से हार का सामना करना पड़ा था। वोंड्रोसोवा विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाली चेक गणराज्य की चौथी महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जाना नोवोत्ना, पेट्रा क्वितोवा और कैरोलिना प्लिसकोवा ऐसा कर चुकी हैं।

    मार्केटा वोंड्रोसोवा  ने कहा कि "मैं पिछले वर्ष छह महीने तक खेल नहीं सकी थी इसलिए मैं भाग्यशाली हूं कि एक बार फिर इस तरह का खेल दिखा सकी। मुझे भरोसा नहीं हो रहा है। स्वितोलिना बेहद प्रतिस्पर्धी और एक बेहतर इंसान हैं। पूरे मैच के दौरान मैं नर्वस थी। मैं बस अपने सभी मैचों के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं।

    वोंड्रोसोवा के आगे टिक नहीं सकीं स्वितोलिना-

    महिलाओं में ट्राफी की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं स्वितोलिना इस मैच में शुरुआत से ही पिछड़ी रहीं। वोंड्रोसोवा ने पहले सेट में तीन बार स्वितोलिना की सर्विस तोड़ी और उन्हें अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया। हालांकि एक समय स्कोर 3-2 था, लेकिन स्वितोलिना ने कुछ बेजां भूलें की जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ा।

    दूसरे सेट में वोंड्रोसोवा ने 4-0 की बढ़त बनाई, लेकिन स्वितोलिना ने यहां से कुछ वापसी के प्रयास किए और अगले दोनों गेम अपने नाम करने में सफल रहीं। स्वितोलिना हालांकि अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख सकीं और उनके द्वारा की गलतियों ने मैच का रुख एक बार फिर वोंड्रोसोवा के पक्ष में मोड़ दिया। 5-3 के स्कोर पर वोंड्रोसोवा ने स्वितोलिना की सर्विस तोड़ी और एस लगाकर मैच प्वाइंट प्राप्त किया तथा पहली बार विंबलडन के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं।

    फार्म में की वापसी-

    2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने के कारण वोंड्रोसोवा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैं¨कग 14वें स्थान पर पहुंच गई थीं और उन्होंने 2020 टोक्यो ओ¨लपिक में सिंगल्स वर्ग में रजत पदक भी जीता था। हालांकि, इसके बाद चोटिल होने के कारण वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सकीं और कलाई में चोट की वजह से पिछले वर्ष ही छह महीने तक टेनिस कोर्ट से बाहर रहीं। इस बार विंबलडन में उन्होंने अपनी क्षमता साबित की और लगातार अपने विरोधियों को परास्त किया।

    स्वितोलिना से पहले वोंड्रोसोवा ने 12वें नंबर की वेरोनिका कुदेरमेतोवा, 20वीं रैंकिंग की डोना वेकिक, 32वें स्थान पर मौजूद मैरी बोउज्कोवा और चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को हराया था। इससे पहले वोंड्रोसोवा का ग्रास कोर्ट पर रिकार्ड 4-11 का था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

    बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी विंबलडन से बाहर-

    भारत के रोहन बोपन्ना और उनके आस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन गुरुवार को यहां सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स के वेस्ले कूलहोफ और ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूपस्क की शीर्ष वरीय जोड़ी से सीधे सेटों में 5-7, 4-6 से हारकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स से बाहर हो गए।