Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manika Batra का हवाई यात्रा के दौरान चोरी हुआ सामान, विमानन मंत्री Jyotiraditya Scindia से मदद की गुहार

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 06:10 PM (IST)

    स्टार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने पेरू के लीमा में एक टूर्नामेंट से लौटते समय खेल उपकरणों सहित अपना सामान खो जाने का दावा किया है। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया से मदद मांगी है। साथ ही खिलाड़ी ने एयरलाइन के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की है। मनिका ने ट्वीट कर मंत्री तक अपनी बात पहुंचाई है।

    Hero Image
    मनिका बत्रा ने विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया से मदद मांगी. फोटो- ट्वीटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Manika Batra Seek Aviation Minister Jyotiraditya Scindia help: स्टार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का पेरू के लीमा में एक टूर्नामेंट से लौटते समय खेल उपकरणों सहित सामान खो गया।

    मंत्री से मांगी मदद-

    इसके चलते उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया से मदद मांगी है। मनिका बत्रा Manika Batra ने मंगलवार 8 अगस्त को एयरलाइन के प्रति अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें हवाई अड्डे पर कर्मचारियों से कोई जवाब या समाधान नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिलाड़ी ने किया ट्वीट-

    मनिका ने कहा कि उन्होंने बिजनेस क्लास में यह यात्रा की और ऐसे में उन्हें एयरलाइन से ऐसी सेवा की उम्मीद नहीं थी। मनिका बत्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि "केएलम के साथ अविश्वसनीय निराशा। बिजनेस क्लास की उड़ान में प्राथमिकता वाला सामान खो गया, जिसमें आगामी टूर्नामेंट के लिए मेरी आवश्यक स्पोर्ट्स किट भी शामिल थी। हवाई अड्डे पर कर्मचारियों के पास कोई जवाब या कोई समाधान नहीं था और उन्हें पता नहीं था कि मेरा बैग कहां है। एम. सिंधिया सर कृपया मदद करें" 

    इस टूर्नामेंट में ले रही थीं भाग-

    मनिका बत्रा अगस्त की शुरुआत में लीमा, पेरू में एक डब्ल्यूटीटी कंटेंडर इवेंट में शामिल होने गई थीं। भारतीय पैडलर महिला सिंगल्स में 32वें राउंड में पहुंच गईं। मनिका बत्रा एशियाई खेलों Asian Games में भारत के सबसे बड़े पदक दावेदारों में से एक होंगी, खासकर मिक्सड डबल्स में जी साथियान के साथ। मिक्स्ड डबल्स आईटीटीएफ रैंकिंग में भारतीय जोड़ी 7वें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में बत्रा ने साल 2023 की जबरदस्त शुरुआत की।