Carlsen Will Give Up World Title: 2023 विश्व शतरंज चैंपियनशिप में मैग्नस कार्लसन नहीं करेंगे खिताब की रक्षा
कार्लसन ने कहा “अब इस खिताब का बचाव करने के लिए मैं एक और मैच खेलने के लिए प्रेरित नहीं हूं। मेरे ख्याल से जो कुछ भी मैंने हासिल किया वो मुझे खुशी देती है और अब मेरे पास हासिल करने के लिए बहुत कुछ नहीं है।”
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। शतरंज की दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में शुमार नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने बुधवार को 2023 में अपने विश्व चैंपियनशिप खिताब का बचाव नहीं करने की घोषणा की है। उनका कहना है कि वह अब इस खिताब को और अपने पास रखने की रूचि नहीं रखते हैं। वैसे कार्लसन ने यह भी साफ किया है कि विश्व चैंपियन के खिताब को छोड़ने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं लगाया जाना चाहिए कि वह संन्यास लेने का मन बना रहे हैं।
बुधवार को द मैग्नस इफेक्ट में इस चैंपियन शतरंज खिलाड़ी ने कहा, “अब इस खिताब का बचाव करने के लिए मैं एक और मैच खेलने के लिए प्रेरित नहीं हूं। मेरे ख्याल से जो कुछ भी मैंने हासिल किया वो मुझे खुशी देती है और अब मेरे पास हासिल करने के लिए बहुत कुछ नहीं है।”
साल 2013 में भारतीय के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को हराने के बाद कार्लसन विश्व चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की थी। तब से अब तक लगभग 10 सालों के बाद भी यह खिताब उनके पास है। वह इस का लगातार बचाव करते आ रहे हैं। 31 साल के कार्लसन ने रूसी इयान नेपोम्नियाचची को 7.5-3.5 को हराते हुए पिछले दिसंबर में अपने पांचवीं लगातार खिताबी जीत हासिल की थी।
कार्लसन ने अब तक लगातार पांच बार अपने विश्व चैंपियनशिप के खिताब का बचाव किया है। वह एक और बार ऐसा करने के साथ ही जर्मन के दिग्गज इमानुएल लास्कर और सोवियत मिखाइल बॉटविनिक के रिकार्ड की बराबरी करने में कामयाब हो जाते। लास्कर ने 1894 से 1921 तक के चैंपियन जबकि बॉटविनिक ने 1948 और 1963 के बीच खिताब अपने नाम किया था। इस खास लिस्ट में जगह बनाने की बात पर उन्होंने ध्यान ना देने का सुझाव दिया।
कार्लसन ने बुधवार को खितााब का बचाव ना करने की बात बताते हुए इस मैच के ऐतिहासिक कारणों पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा, 'वैसे मुझे इस बात को लेकर पूरा भरोसा है कि यह मुकाबला ऐतिहासिक कारणों की वजह से दिलचस्प होने वाला है लेकिन फिर भी इन सब चीजों की तरफ मेरा ध्यान नहीं है, मैं मैच नहीं खेलूंगा।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।