Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chess: कोलकाता में 'मैग्नस मैजिक', कार्लसन ने दूसरा खिताब जीता; महिलाओं में कैटेरीना लाग्नो बनीं चैंपियन

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 10:35 PM (IST)

    Tata Steel Chess India blitz titles मैग्नस कार्लसन ने अर्जुन एरिगैसी की चुनौती के बावजूद 13 अंकों के साथ टाटा स्टील शतरंज इंडिया ब्लिट्ज टूर्नामेंट जीत लिया। इससे पहले रैपिड खिताब पर भी कार्लसन ने कब्जा जमाया था। वेस्ले सो दूसरे स्थान पर रहे। वहीं महिलाओं में तीन बार की वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन कैटेरीना लाग्नो रविवार को एक बार फिर चैंपियन बनीं।

    Hero Image
    मैग्नस कार्लसन ने जीता ब्लिट्ज खिताब। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दौर रहते ही ब्लिट्ज खिताब जीत लिया और टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में दूसरी ट्रॉफी हासिल की। पहले ही रैपिड खिताब जीत चुके नार्वे के 33 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल से पहले 12 अंक हासिल कर लिए थे, जहां कोई नहीं पहुंच सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अंतिम दौर में विदित गुजराती को हराकर टूर्नामेंट का शानदार समापन किया। लगातार तीन जीत और कुल 13 अंक के साथ कार्लसन ने 'ब्लिट्ज' का ताज हासिल किया। वहीं, महिलाओं में तीन बार की वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन कैटेरीना लाग्नो रविवार को एक बार फिर चैंपियन बनीं। कार्लसन ने ब्लिट्ज स्पर्धा के दूसरे दौर की शुरुआत केवल आधे अंक की बढ़त के साथ की थी।

    पांच मुकाबले खेले ड्रॉ

    रविवार को नार्वे के स्टार खिलाड़ी लगातार पांच मुकाबले ड्रॉ खेलने के बावजूद शीर्ष पर रहे। मैग्नस ने रविवार को प्रगनानंद, वेस्ली सो, अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक, विंसेंट कीमर और निहाल सरीन के खिलाफ ड्रॉ खेला। भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी के पास कार्लसन से आगे निकलने का अवसर था, लेकिन वह अंतिम दौर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और लगातार तीन मुकाबले हार गए।

    अंत में कार्लसन बने चैंपियन

    इसके कारण अंतिम मुकाबले से पहले ही कार्लसन चैंपियन बन गए। वेस्ली सो ब्लिट्ज स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अर्जुन एरिगेसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं, महिला वर्ग में कैटेरीना लाग्नो ने 11.5 अंकों के साथ दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। वैलेंटिना गुनिना दूसरे, जबकि अलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना तीसरे स्थान पर रहीं।

    एक में मिली हार

    गौरतलब हो कि नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट का रैपिड इवेंट जीतने के बाद ब्लिट्ज राउंड में भी दबदबा कायम रखा है। शनिवार को ब्लिट्ज राउंड के पहले दिन कार्लसन नौ में से पांच गेम जीतकर शीर्ष पर पहुंच गए थे। उन्होंने नौ में से 6.5 अंक अर्जित किए। तीन गेम उन्होंने ड्रॉ किए, हालांकि एक में उन्हें हार का भी मुंह देखना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें- तीन साल के अनीश सरकार ने चेस की दुनिया में रचा इतिहास, फिडे रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने

    यह भी पढ़ें- Chess Olympiad की दोनों विजेता टीम को 3.2 करोड़ का पुरस्कार देगा AICF, अध्यक्ष ने की घोषणा