Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boxing Grand Prix 2024: गोल्ड से चूकीं लवलीना बोरगोहेन, एशियाई चैंपियन ने कड़े मुकाबले में दी मात, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 10:13 PM (IST)

    लवलीना ने सभी को हैरान करते हुए टोक्यो ओलंपिक-2020 में कांस्य पदक जीता था। किसी को भी लवलीना से पदक की उम्मीद नहीं थी। हालांकि इस भारतीय मुक्केबाज ने कमाल का खेल दिखाया था और पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक में भी उनसे पदक की उम्मीद है। लवलीना की कोशिश होगी कि वह इस बार अपने पदक का रंग बदलें और गोल्ड मेडल जीतें।

    Hero Image
    लवलीना बोरगोहेन से पेरिस ओलंपिक में पदक की उम्मीद

     पीटीआई, नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन चेक गणराज्य के उस्ती नाद लाबेम में आयोजित ग्रांप्रि में महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग में चीन की ली कियान से हार गईं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी लवलीना को शनिवार देर रात मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन के विरुद्ध अपने अंतिम मुकाबले में 2-3 के विभाजित निर्णय से हार का सामना करना पड़ा। विश्व चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण के साथ दो बार की ओलंपिक पदक विजेता कियान ने पिछले वर्ष एशियाई खेलों के फाइनल में भी लवलीना को शिकस्त दी थी।

    यह भी पढ़ें- IND W vs SA W: 33 साल की गेंदबाज ने डेब्‍यू मैच में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीकी बैटर्स के लिए बनी काल

    पेरिस में मिलेगी मदद

    लवलीना ने कहा कि उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पेरिस ओलंपिक में मदद मिलेगी। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लवलिना ने कहा, 'इस प्रतियोगिता में भाग लेना मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा है। जहां तक मेरी तैयारी का सवाल है, ओलंपिक से पहले यह टूर्नामेंट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था।"

    नए खेलमंत्री ने भी लवलीना को पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, "उन्होंने बेहतरीन स्किल्स दिखाईं। बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"

    पदक की उम्मीद

    लवलीना ने सभी को हैरान करते हुए टोक्यो ओलंपिक-2020 में कांस्य पदक जीता था। किसी को भी लवलीना से पदक की उम्मीद नहीं थी। हालांकि इस भारतीय मुक्केबाज ने कमाल का खेल दिखाया था और पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक में भी उनसे पदक की उम्मीद है। लवलीना की कोशिश होगी कि वह इस बार अपने पदक का रंग बदलें और गोल्ड मेडल जीतें।

    यह भी पढ़ें- PAK vs IRE: बीच मैच में आपस में भिड़ गए दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, हो गई सिर फुटव्वल,बड़ा हादसा होने से बचा