Happy Birthday Messi: फुटबॉल का जादूगर, 800 से ज्यादा गोल, अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला कप्तान
Happy Birthday Lionel Messi लियोनेल मेसी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। मेसी का करियर उपलब्धियों से भरा रहा है। अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबॉलर ने इस खेल में कई ऐसे मुकाम हासिल कर लिए हैं जिसकी चाहत हर खिलाड़ी को होती है। मेसी ने अपनी कप्तानी में पिछले साल अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जिताया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। मेसी ने अब तक अपने करियर में वो सबकुछ हासिल किया है, जिसकी चाहत एक खिलाड़ी करता है। मेसी अपने करियर में 800 से ज्यादा गोल, सात बार बैलोन डी ओर अवॉर्ड, छह यूरोपियन गोल्डन शू अवॉर्ड समेत कई बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
बचपन में बीमारी से ग्रस्थ थे मेसी
मेसी के लिए फुटबॉलर बनने का सपना इतना आसान नहीं था। दुनियाभर में अपनी जादूगरी से राज कर रहे मेसी जब 11 साल के थे, तो उनको ग्रोथ हार्मोन डेफिशिएंसी की बीमारी ने जकड़ लिया था। इस बीमारी के चलते बच्चे का शारीरिक विकास रुक जाता है। महज 12 साल की उम्र में मेसी के शरीर में रोज इंजेक्शन लगाए जाते थे।
13 साल की उम्र में थामा बर्सिलोना का हाथ
13 साल की उम्र में मेसी स्पेन आ गए थे और उन्होंने फुटबॉल क्लब बर्सिलोना का हाथ थाम लिया था। बताया जाता है कि मेसी ने बर्सिलोना का कॉन्ट्रैक्ट एक नैपकिन पर साइन किया था। दरअसल, साल 2000 में बर्सिलोना प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज में था और इसके चलते उन्होंने 'टैलेंट हंड प्रोगाम' शुरू किया था। मेसी के पिता को बर्सिलोना के इस इवेंट की खबर लगी थी और उन्होंने क्लब से संपर्क किया था। हालांकि, क्लब ने मेसी के सामने यह शर्त रखी थी कि वह अपने पूरे परिवार के साथ स्पेन में आकर रहेंगे तभी उनको बर्सिलोना में जगह मिलेगी।
दुनिया ने देखी मेसी की जादूगरी
बर्सिलोना से जुड़ने के बाद मेसी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मेसी का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर से और बेहतर होता चला गया। मेसी ने क्लब की तरफ से खेलते हुए 10 ला लिगा और चार यूईएफए चैंपियंस के खिताब पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही उन्होंने बर्सिलोना को आठ बार स्पेनिश सुपर कप का भी चैंपियन बनाया। मेसी की अगुवाई में बर्सिलोना ने सात बार कोपा डेल रे खिताब पर भी कब्जा जमाया।
करियर में 800 से ज्यादा गोल
लियोनेल मेसी अपने करियर में अब तक 800 से ज्यादा गोल दाग चुके हैं। एक क्लब की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड भी अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी के नाम है। ला लिगा और यूरोपियन लीग सीजन में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड भी मेसी के नाम ही है। इसके साथ ही वह इन लीग में सबसे ज्यादा बार गोल की हैट्रिक भी मेसी ने ही लगाई है।
खत्म किया अर्जेंटीना के लिए 36 साल का सूखा
लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने साल 2022 में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप को अपने नाम किया। मेसी ने 36 साल बाद अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाया। खिताबी मुकाबले में मेसी का प्रदर्शन फ्रांस के खिलाफ लाजवाब रहा और उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में जोरदार गोल दागते हुए पूरे अर्जेंटीना को जीत के जश्न में डूबने का सुनहरा पल दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।