LeBron James ने रचा कीर्तिमान, बास्केटबॉल के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
लेब्रोन ने पिछले मैच में वाशिंगटन विजार्ड्स 31 अंक हासिल किए थे। इसके बाद उनका कुल अंक 39991 हो गया था और वह इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंच गए थे। नगेट्स के खिलाफ मैच के दौरान जेम्स ने पहले क्वार्टर के मध्य में तेजी से ब्रेक लेअप के साथ अपनी पहली बास्केट बनाई। इसके तुरंत बाद एक तीन-पॉइंटर आया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बास्केटबॉल के इतिहास में लेब्रोन जेम्स ने इतिहास रच दिया है। वह एनबीए (National Basketball Association) के इतिहास में 40,000 अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जेम्स ने 2 मार्च को लॉस एंजिल्स में फैंस के सामने डेनवर नगेट्स के खिलाफ एलए लेकर्स मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
लेब्रोन ने पिछले मैच में वाशिंगटन विजार्ड्स 31 अंक हासिल किए थे। इसके बाद उनका कुल अंक 39,991 हो गया था और वह इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंच गए थे। नगेट्स के खिलाफ मैच के दौरान जेम्स ने पहले क्वार्टर के मध्य में तेजी से ब्रेक लेअप के साथ अपनी पहली बास्केट बनाई। इसके तुरंत बाद एक तीन-पॉइंटर आया।
दूसरे क्वार्टर में हासिल की उपलब्धि
इसके बाद जेम्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरे क्वार्टर के शुरुआती क्षणों में एक बाद एक बास्केट अंक हासिल कर ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। एनबीए के इतिहास में सर्वकालिक अग्रणी स्कोरर बनने के एक साल बाद, जेम्स नए मुकाम पर पहुंच गए हैं। पिछले साल फरवरी में लेकर्स स्टार और मल्टी-टाइम चैंपियन करीम-अब्दुल जब्बार द्वारा निर्धारित रिकॉर्ड से आगे निकल गए।
मेरे लिए रखता है बहुत मायने
याहू से जेम्स के हवाले से लिखा, 40000 अंक के आंकड़े तक पहुंचना उनके शानदार करियर में उनके लिए बहुत मायने रखता है। गुरुवार रात को ही मैं यह मुकाम हासिल करना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सबकुछ समय पर होता है। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है। मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।