Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LeBron James ने रचा कीर्तिमान, बास्केटबॉल के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

    Updated: Sun, 03 Mar 2024 07:15 PM (IST)

    लेब्रोन ने पिछले मैच में वाशिंगटन विजार्ड्स 31 अंक हासिल किए थे। इसके बाद उनका कुल अंक 39991 हो गया था और वह इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंच गए थे। नगेट्स के खिलाफ मैच के दौरान जेम्स ने पहले क्वार्टर के मध्य में तेजी से ब्रेक लेअप के साथ अपनी पहली बास्केट बनाई। इसके तुरंत बाद एक तीन-पॉइंटर आया।

    Hero Image
    LeBron James ने एनबीए के इतिहास में हासिल किया 40 हजार अंक। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बास्केटबॉल के इतिहास में लेब्रोन जेम्स ने इतिहास रच दिया है। वह एनबीए (National Basketball Association) के इतिहास में 40,000 अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जेम्स ने 2 मार्च को लॉस एंजिल्स में फैंस के सामने डेनवर नगेट्स के खिलाफ एलए लेकर्स मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेब्रोन ने पिछले मैच में वाशिंगटन विजार्ड्स 31 अंक हासिल किए थे। इसके बाद उनका कुल अंक 39,991 हो गया था और वह इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंच गए थे। नगेट्स के खिलाफ मैच के दौरान जेम्स ने पहले क्वार्टर के मध्य में तेजी से ब्रेक लेअप के साथ अपनी पहली बास्केट बनाई। इसके तुरंत बाद एक तीन-पॉइंटर आया।

    दूसरे क्वार्टर में हासिल की उपलब्धि

    इसके बाद जेम्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरे क्वार्टर के शुरुआती क्षणों में एक बाद एक बास्केट अंक हासिल कर ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। एनबीए के इतिहास में सर्वकालिक अग्रणी स्कोरर बनने के एक साल बाद, जेम्स नए मुकाम पर पहुंच गए हैं। पिछले साल फरवरी में लेकर्स स्टार और मल्टी-टाइम चैंपियन करीम-अब्दुल जब्बार द्वारा निर्धारित रिकॉर्ड से आगे निकल गए।

    यह भी पढे़ं- Ranji Trophy 2024: सेमीफाइनल में 'लॉर्ड' Shardul बने मुंबई के लिए संकटमोचक, बल्ले से मचाया तहलका; सिक्स लगाकर पूरा किया तूफानी शतक

    मेरे लिए रखता है बहुत मायने

    याहू से जेम्स के हवाले से लिखा, 40000 अंक के आंकड़े तक पहुंचना उनके शानदार करियर में उनके लिए बहुत मायने रखता है। गुरुवार रात को ही मैं यह मुकाम हासिल करना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सबकुछ समय पर होता है। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है। मेरे लिए बहुत मायने रखता है।

    यह भी पढे़ं- Ranji Trophy: Sai Kishore ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, तमिलनाडु के लिए ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज