लक्ष्य सेन का कमाल, पहली बार आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई
लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया को 21-13 12-21 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई और पिछले चैंपियन को बुरी तरह से चौंका दिया। दोनों के बीच ये मुकाबला एक घंटा 16 मिनट तक चला।
बर्मिंघम, प्रेट्र। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। लक्ष्य सेन ने अब पिछली बार के चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बना ली। 20 साल के लक्ष्य सेन भारत की तरफ से आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए। लक्ष्य सेन से पहले ये उपलब्धि प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ने हासिल की थी। प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद इस टूर्नामेंट के चैंपियन भी बने थे तो वहीं महिला खिलाड़ियों में साल 2015 में साईना नेहवाल इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं।
लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई और पिछले चैंपियन को बुरी तरह से चौंका दिया। दोनों के बीच ये मुकाबला एक घंटा 16 मिनट तक चला जिसमें पहले सेट में लक्ष्य सेन अपने विरोधी पर पूरी तरह से हावी नजर आए और 21-13 से जीत गए। इसके बाद मलेशिया के जी ने दूसरे सेट में बेहतरीन वापसी करते हुए 12-21 से जीत हासिल करते हुए मैच में एक-एक की बराबरी कर ली। तीसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और इसमें लक्ष्य सेन को करीबी जीत मिली और उन्होंने मुकाबला 21-19 के बेहद कम अंतर से जीतकर कमाल की उपलब्धि अपने नाम कर ली।
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पिछले छह महीने से कमाल की फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने इस साल जनवरी में इंडिया ओपन में अपना पहला सुपर 500 खिताब हासिल किया था और पिछले हफ्ते जर्मन ओपन में उप-विजेता रहे थे।
🇮🇳 @lakshya_sen has joined an elite list of 🇮🇳 shuttlers! 🤩🔥
Congratulations, champ! 👏 👏@himantabiswa | @AJAYKUM78068675 #AllEngland2022#IndiaontheRise #Badminton pic.twitter.com/InlqPPyf4v
— BAI Media (@BAI_Media) March 19, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।