Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य सेन का कमाल, पहली बार आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई

    लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया को 21-13 12-21 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई और पिछले चैंपियन को बुरी तरह से चौंका दिया। दोनों के बीच ये मुकाबला एक घंटा 16 मिनट तक चला।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 19 Mar 2022 09:35 PM (IST)
    Hero Image
    लक्ष्य सेन ने आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली (एपी फोटो)

    बर्मिंघम, प्रेट्र। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। लक्ष्य सेन ने अब पिछली बार के चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बना ली। 20 साल के लक्ष्य सेन भारत की तरफ से आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए। लक्ष्य सेन से पहले ये उपलब्धि प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ने हासिल की थी। प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद इस टूर्नामेंट के चैंपियन भी बने थे तो वहीं महिला खिलाड़ियों में साल 2015 में साईना नेहवाल इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई और पिछले चैंपियन को बुरी तरह से चौंका दिया। दोनों के बीच ये मुकाबला एक घंटा 16 मिनट तक चला जिसमें पहले सेट में लक्ष्य सेन अपने विरोधी पर पूरी तरह से हावी नजर आए और 21-13 से जीत गए। इसके बाद मलेशिया के जी ने दूसरे सेट में बेहतरीन वापसी करते हुए 12-21 से जीत हासिल करते हुए मैच में एक-एक की बराबरी कर ली। तीसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और इसमें लक्ष्य सेन को करीबी जीत मिली और उन्होंने मुकाबला 21-19 के बेहद कम अंतर से जीतकर कमाल की उपलब्धि अपने नाम कर ली। 

    भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पिछले छह महीने से कमाल की फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने इस साल जनवरी में इंडिया ओपन में अपना पहला सुपर 500 खिताब हासिल किया था और पिछले हफ्ते जर्मन ओपन में उप-विजेता रहे थे।