Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतिहास रचने से चूक गए Lakshya Sen, ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जोनाथन क्रिस्टी से मिली हार

    ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से लक्ष्य सेन हार गए। 22 वर्ष के सेन 2022 में यहां उपविजेता रहे थे। वह सेमीफाइनल में 2019 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और विश्व के नौवें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टी से 21-12 10-21 15-21 से पराजित हो गए। लक्ष्‍य सेन ने ली जी जियो को मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया था।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 17 Mar 2024 09:06 AM (IST)
    Hero Image
    ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन पराजित हुए।(फोटो सोर्स: एपी)

    पीटीआई, बर्मिंघम। Lakshya Sen। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन शनिवार को यहां तीन गेम तक चले ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से हार गए। इससे भारत की आल इंग्लैंड चैंपियनशिप ट्राफी जीतने की प्रतीक्षा फिर बढ़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (जोनाथन क्रिस्टी की फाइल फोटो)

    विश्व के नौवें नंबर के खिलाड़ी से हुए पराजित

    22 वर्ष के सेन 2022 में यहां उपविजेता रहे थे। वह सेमीफाइनल में 2019 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और विश्व के नौवें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टी से 21-12, 10-21, 15-21 से पराजित हो गए। सेन पिछले सप्ताह भी फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे और लगातार दूसरे सप्ताह सेमीफाइनल में उनका सफर समाप्त हो गया।

    क्‍वार्टर फाइनल में ली जी जियो को दी थी मात

    बता दें कि लक्ष्‍य सेन ने ऑल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप में पुरुष सिंगल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में पूर्व चैंपियन मलेशिया के ली जी जियो को मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया। 22 साल के लक्ष्‍य सेन ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और 71 मिनट के कड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज की। सेन का सेमीफाइनल में मुकाबला विश्‍व नंबर-9 इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्‍टी से होगा।

    यह भी पढ़ें: All England Championship: लक्ष्‍य सेन ने धांसू अंदाज में सेमीफाइनल में की एंट्री, 71 मिनट में पूर्व चैंपियन को रौंदा