Korea Open 2023: 'ओपन गंगनम स्टाइल...', कोरिया ओपन जीतकर सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, इस तरह मनाया जीत का जश्न
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी ने पहली बार कोरिया ओपन का खिताब जीत लिया है। कोरिया ओपन के मेंस डबल्स फाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इंडोनेशिया के टॉप सीड फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को 17-21 21-13 21-14 से हराया। शुरुआत में भारतीय जोड़ी एक गेम पीछे जरूर चल रही थी लेकिन टीम ने शानदार वापसी करते हुए एक और खिताब अपने नाम कर लिया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी ने पहली बार कोरिया ओपन का खिताब जीत लिया है। कोरिया ओपन के मेंस डबल्स फाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इंडोनेशिया के टॉप सीड फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को 17-21, 21-13, 21-14 से हराया।
शुरुआत में भारतीय जोड़ी एक गेम पीछे जरूर चल रही थी, लेकिन टीम ने शानदार वापसी करते हुए एक और खिताब अपने नाम कर लिया। जीत के बाद दोनों ही खिलाड़ी खुशी के मारे नाचते हुए दिखाई दिए। इन दोनों के डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सात्विकसाईराज- चिराग ने कोरिया ओपन जीतने के बाद इस तरह किया डांस
दरअसल, सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में कमाल का परफॉर्मेंस किया। पहले सेट में भारतीय जोड़ी को 17-21 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद इस जोड़ी ने दमदार वापसी कर दूसरे सेट को 21-13 से अपने नाम किया। वहीं, तीसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने 21-14 से जीत दर्ज करते हुए पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया। ये खिताब जीतते ही सात्विक और चिराग कोर्ट पर ही डांस करने लगे। दोनों ने 'गंगनम स्टाइल' के सिग्नेचर स्टेप को कॉपी किया और जीत की खुशी मनाई।
— BAI Media (@BAI_Media) July 23, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।