Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malaysia Masters: 32 की उम्र में किदांबी श्रीकांत ने बिखेरा अपना जलवा, 3 साल बाद BWF वर्ल्‍ड टूर के फाइनल में की एंट्री

    किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया मास्‍टर्स के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। 32 साल के श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में जापान के युशी तनाका को 21-18 24-22 से सीधे सेटों में मात दी। श्रीकांत ने केवल 49 मिनटों में 25 साल के शटलर को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले किदांबी श्रीकांत ने तीन साल पहले किसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sat, 24 May 2025 12:49 PM (IST)
    Hero Image
    किदांबी श्रीकांत ने जापान के शटलर को मात दी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 3 साल, 5 महीने और पांच दिन। किदांबी श्रीकांत को बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर के फाइनल में पहुंचने के लिए इतना इंतजार करना पड़ा। पूर्व नंबर-1 भारतीय शटलर ने शनिवार को मलेशिया मास्‍टर्स के फाइनल में प्रवेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32 साल के किदांबी श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में जापान के युशी तनाका को मात दी। श्रीकांत ने 25 साल के जापानी शटलर को 21-18, 24-22 से सीधे सेटों में मात दी। श्रीकांत ने केवल 49 मिनटों में जापानी प्रतिद्वंद्वी को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

    श्रीकांत बाल-बाल बचे

    वैसे, दूसरे मैच में थोड़ी सी तनाव भरी स्थिति हो गई थी क्‍योंकि श्रीकांत ने दो मैच प्‍वाइंट के मौके गंवा दिए थे। तब श्रीकांत ने क्रॉसकोर्ट स्‍मैश लगाना चाहे, लेकिन दोनों आउट लाइन के बाहर गए। तनाका के पास मैच को निर्णायक गेम में ले जाने का मौका था, लेकिन उन्‍होंने श्रीकांत जैसी गलती दोहराई और शटल को लाइन के बाहर भेज दिया।

    यह भी पढ़ें: Malaysia Masters: श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में, फ्रांसीसी खिलाड़ी को हराया

    श्रीकांत का कड़ा संघर्ष

    श्रीकांत का फाइनल में मुकाबला कोदाई नरोका और ली शी फेंग के विजेता से होगा। याद दिला दें कि 65वीं रैंकिंग वाले श्रीकांत ने क्‍वार्टर फाइनल में वर्ल्‍ड नंबर-18 टोमा जूनियर पोपोव को मात दी थी। श्रीकांत ने 74 मिनट संघर्ष करके पोपोव को 24-22, 17-21, 22-20 से मात दी।

    टूर्नामेंट की शुरुआत में श्रीकांत ने छठी वरीय चीन के लू गुआंग झू और वर्ल्‍ड नंबर-33 आयरलैंड के हाट गुयेन को मात दी थी। किदांबी श्रीकांत मलेशिया मास्‍टर्स में खिताब की दौड़ में अकेले भारतीय शटलर बचे हैं। इससे पहले ध्रूव कपिला और तनिषा क्रास्‍तो की मिक्‍स्‍ड डबल्‍स जोड़ी क्‍वार्टर फाइनल में बाहर हुई थी।

    यह भी पढ़ें: पीवी सिंधू ने 450वां सिंगल्‍स मैच जीतकर रचा इतिहास, क्रिस्‍टी गिलमोर को दी करारी मात