राजावत को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे श्रीकांत, प्री-क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे खिलाड़ी से होगा सामना
भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने हमवतन प्रियांशु राजावत को हराकर कनाडा ओपन 2025 बैडमिंट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत का प्री-क्वार्टरफाइनल में सामना चीनी ताइपे के विश्व नंबर 71 वांग पो-वे से होगा। वलिशेट्टी का अगला मुकाबला मलेशिया की लेत्शना करुपाथेवन से होगा। महिला सिंगल्स में श्रीयांशी वलिशेट्टी ने भी जीत दर्ज की है।
ओंटारियो, एएनआई। भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने हमवतन प्रियांशु राजावत को हराकर कनाडा ओपन 2025 बैडमिंट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत ने 53 मिनट के मुकाबले में 18-21, 21-19, 21-14 से जीत दर्ज की। श्रीकांत का प्री-क्वार्टरफाइनल में सामना चीनी ताइपे के विश्व नंबर 71 वांग पो-वे से होगा।
वहीं पिछले सप्ताह यूएस ओपन चैंपियन बने विश्व नंबर 31 और पांचवीं वरीयता प्राप्त आयुष शेट्टी को शंकर सुब्रमणियन से हार मिली। महिला सिंगल्स में श्रीयांशी वलिशेट्टी ने पहले दौर में यूक्रेन की सातवीं वरीयता प्राप्त पोलिना को 21-18, 22-20 से हराया।
वलिशेट्टी का अगला मुकाबला मलेशिया की लेत्शना करुपाथेवन से होगा। मिक्स्ड डबल्स में शीर्ष वरीय ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्तो स्पेनिश जोड़ी से हार गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।