Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malaysia Open 2025 Final: चीन की दीवार नहीं लांघ सके किदांबी श्रीकांत, गंवाया मलेशिया मास्टर्स का फाइनल

    Updated: Sun, 25 May 2025 04:59 PM (IST)

    श्रीकांत ने हार के बावजूद उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। वह इस महीने की शुरुआत में विश्व रैंकिंग में 82वें स्थान पर खिसक गए थे। उन्होंने शानदार कौशल से दुनिया को अपनी क्षमता का अहसास कराया। श्रीकांत पिछली बार बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर 2019 में इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचे थे।

    Hero Image
    किदांबी श्रीकांत मलेशिया ओपन के फाइनल में हारे। फोटो- PTI

     कुआलालंपुर, प्रेट्र। भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत रविवार को मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स के फाइनल में चीन के विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली शी फेंग से सीधे गेम में हार गए और उन्हें उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही लंबे समय से चला आ रहा उनका खिताबी सूखा जारी रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीकांत का 2019 इंडिया ओपन के बाद से यह पहला बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल था और 2021 के बाद से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। चोटों और मौकों को गंवाने के बाद वापसी करने वाले 32 वर्षीय श्रीकांत ने छह साल में पहली बार बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल में जगह बनाई।

    36 मिनट में खत्म हुआ खेल

    क्वालीफायर से शुरुआत करने के बाद फाइनल तक पहुंचे इस भारतीय का शानदार अभियान 36 मिनट में दूसरे वरीय शी फेंग से 11-21 9-21 से मिली हार से खत्म हो गया। वह शी फेंग के मजबूत रक्षण को भेदने में संघर्ष करते दिखे और शुरुआती मौकों को भुनाने में भी असफल रहे।

    हार के बाद क्या बोले श्रीकांत

    श्रीकांत ने मैच के बाद कहा, यह सप्ताह काफी अच्छा रहा। यह मेरा सत्र का तीसरा टूर्नामेंट है, पहले दो टूर्नामेंट में भी मैंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली। अब तक जिस तरह से खेल रहा हूं, उससे मैं काफी खुश हूं। आज मैं जिस तरह से खेलना चाहता था, वैसा नहीं हुआ, लेकिन वह शी फेंग काफी अच्छा खेला। मेरे करियर में एक ऐसा समय था जब मैं वहां खड़े रहने का आदी था और फिर काफी समय बीत गया। इसलिए पोडियम पर वापस आना वाकई खास लगता है।

    शानदार रहा प्रदर्शन

    इस हार के बावजूद यह उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। वह इस महीने की शुरुआत में विश्व रैंकिंग में 82वें स्थान पर खिसक गए थे। उन्होंने शानदार कौशल से दुनिया को अपनी क्षमता का अहसास कराया। श्रीकांत पिछली बार बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर 2019 में इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। वह तब भी उपविजेता रहे थे। वह 2021 विश्व चैंपियनशिप में भी रजत पदक विजेता रहे थे।