Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला और पुरुष टीम को मिली जीत, देश की लड़कियों ने रचा इतिहास

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 10:42 PM (IST)

    भारतीय महिला खो-खो टीम ने मंगलवार रात खेले गए खो-खो विश्व कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 157 अंकों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय महिलाओं ने 175 अंक जुटाए जबकि कोरियाई टीम सिर्फ 18 अंक ही बना सकी। वहीं भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्राजील को 64-34 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की।

    Hero Image
    भारतीय टीम ने दर्ज की जीत। इमेज- सोशल मीडिया

     जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: भारतीय महिला खो-खो टीम ने मंगलवार रात इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए खो-खो विश्व कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 157 अंकों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय महिलाओं ने 175 अंक जुटाए, जबकि कोरियाई टीम सिर्फ 18 अंक ही बना सकी। वहीं, भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्राजील को 64-34 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की।

    महिला टीम की इस शानदार जीत में खिलाड़ियों की रणनीति, दमदार टीमवर्क और आक्रामक खेल की अहम भूमिका रही। कप्तान प्रियंका इंगले के नेतृत्व में टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा।

    पहले ही टर्न में चैथरा बी, मीरू और प्रियंका ने बेहतरीन ड्रीम रन बनाते हुए कोरियाई खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय डिफेंस ने कोरिया के 10 टचपॉइंट्स को निष्प्रभावी कर शुरुआत में बढ़त बनाई।

    दूसरे टर्न में नसरीन शेख, प्रियंका इंगले और रेशमा राठौड़ की तिकड़ी ने कोरियाई डिफेंडर्स को पूरी तरह मात देते हुए महज 90 सेकंड में तीन ऑल आउट किए। टीम ने 24 अंक जोड़े और अपनी बढ़त और मजबूत की। रेशमा राठौड़ ने 6 टचपॉइंट्स और मीनू ने 12 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

    ये भी पढ़ें: Kho-Kho World Cup 2025: भारत की शानदार शुरुआत, पहले ही मैच में नेपाल को दी मात

    पुरुष टीम के मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने ब्राजील के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाते हुए 64-34 से जीत दर्ज की। मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने हर मोर्चे पर अपना दबदबा कायम रखा और ब्राजील को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

    दोनों टीमों की इस जीत ने खो-खो विश्व कप 2024 में भारत की मजबूत स्थिति स्थापित कर दी है। महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने अपनी रणनीति, गति और कौशल से प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए एक शानदार शुरुआत की है।

    ये भी पढ़ें: भारत में हो रहे खो-खो वर्ल्ड कप को मिला ग्रेवोलाइट का साथ, टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को मिलेंगे विश्व स्तरीय मैट्स

    comedy show banner
    comedy show banner