Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला और पुरुष टीम को मिली जीत, देश की लड़कियों ने रचा इतिहास
भारतीय महिला खो-खो टीम ने मंगलवार रात खेले गए खो-खो विश्व कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 157 अंकों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय महिलाओं ने 175 अंक जुटाए जबकि कोरियाई टीम सिर्फ 18 अंक ही बना सकी। वहीं भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्राजील को 64-34 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: भारतीय महिला खो-खो टीम ने मंगलवार रात इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए खो-खो विश्व कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 157 अंकों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया।
भारतीय महिलाओं ने 175 अंक जुटाए, जबकि कोरियाई टीम सिर्फ 18 अंक ही बना सकी। वहीं, भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्राजील को 64-34 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की।
𝐅𝐢𝐧𝐢𝐬𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐚𝐲 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐧𝐨𝐭𝐞! 🔥
The teams are setting the pace right for an epic #KhoKhoWorldCup 2025! 🌟✨
Stay updated on #KKWC2025 through our website 🔗 https://t.co/fKFdZBc2Hy or download the app 👉 https://t.co/tn6b1dS5fQ 📲 iOS 👉… pic.twitter.com/KxVkXI33tJ
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 14, 2025
महिला टीम की इस शानदार जीत में खिलाड़ियों की रणनीति, दमदार टीमवर्क और आक्रामक खेल की अहम भूमिका रही। कप्तान प्रियंका इंगले के नेतृत्व में टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा।
पहले ही टर्न में चैथरा बी, मीरू और प्रियंका ने बेहतरीन ड्रीम रन बनाते हुए कोरियाई खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय डिफेंस ने कोरिया के 10 टचपॉइंट्स को निष्प्रभावी कर शुरुआत में बढ़त बनाई।
With 2/2 wins for the men’s team and 1/1 win for the women’s team, #TeamBharat is off to a flying start! 🚀⚡#KhoKhoWorldCup #TheWorldGoesKho #KKWC25 https://t.co/Jd8tQKax1b
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 14, 2025
दूसरे टर्न में नसरीन शेख, प्रियंका इंगले और रेशमा राठौड़ की तिकड़ी ने कोरियाई डिफेंडर्स को पूरी तरह मात देते हुए महज 90 सेकंड में तीन ऑल आउट किए। टीम ने 24 अंक जोड़े और अपनी बढ़त और मजबूत की। रेशमा राठौड़ ने 6 टचपॉइंट्स और मीनू ने 12 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: Kho-Kho World Cup 2025: भारत की शानदार शुरुआत, पहले ही मैच में नेपाल को दी मात
पुरुष टीम के मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने ब्राजील के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाते हुए 64-34 से जीत दर्ज की। मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने हर मोर्चे पर अपना दबदबा कायम रखा और ब्राजील को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
दोनों टीमों की इस जीत ने खो-खो विश्व कप 2024 में भारत की मजबूत स्थिति स्थापित कर दी है। महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने अपनी रणनीति, गति और कौशल से प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए एक शानदार शुरुआत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।