Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khelo India Para Games: खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हरियाणा की लतिका ने की विजयी शुरुआत, मैरी कॉम प्रदान करेंगी पदक

    By AgencyEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    देश में खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन पहली बार हो रहा है। दिल्ली की सर्दी में इसमें भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है। महाराष्ट्र की तूलिका जाधाओ भी अच्छी फॉर्म में थीं उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्णिमा पांडे को सीधे गेम में हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली पहले दिन आईजी स्टेडियम में कुल 66 मैच खेले गए।

    Hero Image
    हरियाणा की लतिका ने की विजयी शुरुआत (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। हरियाणा की स्टार लतिका ठाकुर रविवार को खेलो इंडिया पैरा गेम्स में बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के पहले दिन इंदिरा गांधी स्टेडियम के जिमनास्टिक हॉल में महिला एकल एसयू 5 वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। 

    अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में कई पदक जीतने वाली लतिका ने महिला एकल क्वार्टर फाइनल (एसयू 5 श्रेणी) में गुजरात की रिद्धि ठाकर को 21-11, 21-8 से हराया। मैच में दोनों खिलाड़ियों ने भरपूर उत्साह दिखाया। लतिका ने अपने अनुभव के दम पर 16 मिनट तक चले मुकाबले को जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा की नीरज भी महिला एकल (एसएल3) वर्ग में अच्छी फॉर्म में थीं, उन्होंने झारखंड की संजना कुमारी को तीन लंबे गेमों में हराया। नीरज के लिए नतीजा 17-21, 21-10, 21-13. 21-10, 21-13 रहा। इसी वर्ग में तमिलनाडु की अमुधा सरवनन ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए भरपूर साहस दिखाया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की संगीता यादव को 21-5, 21-5 से हराया।

    खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन पहली बार

    देश में खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन पहली बार हो रहा है। दिल्ली की सर्दी में इसमें भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है। महाराष्ट्र की तूलिका जाधाओ भी अच्छी फॉर्म में थीं, उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्णिमा पांडे को सीधे गेम में हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली, पहले दिन आईजी स्टेडियम में कुल 66 मैच खेले गए।

    सोमवार को जेएलएन स्टेडियम में कई पदक समारोहों के साथ पैरा-एथलेटिक्स की शुरुआत होगी। मुक्केबाजी की दिग्गज मैरी कॉम सोमवार को पैरा एथलेटिक्स पदक देने के लिए मौजूद रहेंगी। खेलों का उद्घाटन समारोह और पैरा-बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के नॉकआउट दौर भी सोमवार को आईजी स्टेडियम में निर्धारित हैं।

    यह भी पढ़ेंः अमेरिका की पहली आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख, कई सैन्य अधिकारियों से है मिलने का कार्यक्रम