Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमर ने एक दौर शेष रहते ही खिताब पर जमाया कब्जा, चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025 में रचा इतिहास

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 15 Aug 2025 11:21 AM (IST)

    विंसेंट कीमर ने चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। एक दौर शेष रहते कीमर ने एकमात्र चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। 20 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए डच ग्रैंडमास्टर जार्डन वान फारेस्ट के विरुद्ध मुकाबला ड्रॉ किया। कीमर ने कहा कि लाइव रेटिंग में टॉप 10 में पहुंचना एक ऐसा मील का पत्थर था जिसे मैं पाना चाहता था।

    Hero Image
    विंसेंट कीमर ने जीता क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025 का खिताब।

     चेन्नई, प्रेंट्र। विंसेंट कीमर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025 में एक दौर शेष रहते ही एकमात्र चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। 20 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए डच ग्रैंडमास्टर जार्डन वान फारेस्ट के विरुद्ध मुकाबला ड्रॉ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य बोर्डों पर हुए नतीजों ने उनके टूर्नामेंट जीत की पुष्टि कर दी सितारों से सजी फील्ड पर कीमर का दबदबा उन्हें लाइव रेटिंग सूची में दुनिया के शीर्ष 10 में भी ले गया, जो यह दर्शाता है कि वह अब खेल के अभिजात वर्ग में शामिल हो चुके हैं।

    कीमर ने जताई खुशी

    कीमर ने कहा कि लाइव रेटिंग में टॉप 10 में पहुंचना एक ऐसा मील का पत्थर था, जिसे मैं लंबे समय से पाना चाहता था और मुझे खुशी है कि आखिरकार कड़ी मेहनत रंग लाई। मास्टर्स वर्ग में अन्य सभी पांच मुकाबले ड्रा रहे, जो एक दुर्लभ घटना है, और इससे अंतिम राउंड में दूसरे और तीसरे स्थान की दौड़ खुली हुई है।

    अर्जुन एरिगेसी और कार्तिकेयन मुरली अभी भी खिताबी दौड़ में हैं। उनके साथ कई करीबी प्रतिद्वंद्वी भी हैं। अंतिम दिन का हर आधा अंक न केवल रैंकिंग बल्कि अहम फिडे रेटिंग अंकों पर भी असर डालेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner