कीमर ने एक दौर शेष रहते ही खिताब पर जमाया कब्जा, चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025 में रचा इतिहास
विंसेंट कीमर ने चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। एक दौर शेष रहते कीमर ने एकमात्र चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। 20 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए डच ग्रैंडमास्टर जार्डन वान फारेस्ट के विरुद्ध मुकाबला ड्रॉ किया। कीमर ने कहा कि लाइव रेटिंग में टॉप 10 में पहुंचना एक ऐसा मील का पत्थर था जिसे मैं पाना चाहता था।

चेन्नई, प्रेंट्र। विंसेंट कीमर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025 में एक दौर शेष रहते ही एकमात्र चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। 20 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए डच ग्रैंडमास्टर जार्डन वान फारेस्ट के विरुद्ध मुकाबला ड्रॉ किया।
अन्य बोर्डों पर हुए नतीजों ने उनके टूर्नामेंट जीत की पुष्टि कर दी सितारों से सजी फील्ड पर कीमर का दबदबा उन्हें लाइव रेटिंग सूची में दुनिया के शीर्ष 10 में भी ले गया, जो यह दर्शाता है कि वह अब खेल के अभिजात वर्ग में शामिल हो चुके हैं।
कीमर ने जताई खुशी
कीमर ने कहा कि लाइव रेटिंग में टॉप 10 में पहुंचना एक ऐसा मील का पत्थर था, जिसे मैं लंबे समय से पाना चाहता था और मुझे खुशी है कि आखिरकार कड़ी मेहनत रंग लाई। मास्टर्स वर्ग में अन्य सभी पांच मुकाबले ड्रा रहे, जो एक दुर्लभ घटना है, और इससे अंतिम राउंड में दूसरे और तीसरे स्थान की दौड़ खुली हुई है।
अर्जुन एरिगेसी और कार्तिकेयन मुरली अभी भी खिताबी दौड़ में हैं। उनके साथ कई करीबी प्रतिद्वंद्वी भी हैं। अंतिम दिन का हर आधा अंक न केवल रैंकिंग बल्कि अहम फिडे रेटिंग अंकों पर भी असर डालेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।