Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jyothi Yarraji ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता दूसरा मेडल, 200 मीटर की रेस में सिल्वर पर जमाया कब्जा

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 16 Jul 2023 06:28 PM (IST)

    थाईलैंड में चल रही 25वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारतीय धावकों का दबदबा कायम है। रविवार को जहां एक तरफ जहां शीर्ष भारतीय लॉन्ग डिस्टेंस धाविका पारुल चौधरी ने 5000 मीटर में रजत पदक के साथ चैंपियनशिप में अपना दूसरा पदक जीता। वहीं महिलाओं की 200 मीटर दौड़ के फाइनल में ज्योति याराजी दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।

    Hero Image
    Jyothi Yarraji एशियाई चैंपियनशिप में जीता दूसरा मेडल। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में महिलाओं की 200 मीटर रेस में भारत की ज्योति याराजी ने सिलवर मेडल जीता। ज्योति ने 23.13 सेकंड में दौड़ पूरी की। यह उनका दूसरा मेडल है। इससे पहले ज्योति याराजी ने 100 की बाध दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था। वह पहली भारतीय महिला धावक बनीं, जिन्होंने एशियन चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाईलैंड में चल रही 25वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारतीय धावकों का दबदबा कायम है। रविवार को जहां एक तरफ जहां, शीर्ष भारतीय लॉन्ग डिस्टेंस धाविका पारुल चौधरी ने 5000 मीटर में रजत पदक के साथ चैंपियनशिप में अपना दूसरा पदक जीता। वहीं, महिलाओं की 200 मीटर दौड़ के फाइनल में ज्योति याराजी दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। ज्योति ने फाइनल में 23.13 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।

    पारुल ने भी जीता दूसरा मेडल

    इससे पहले ज्योति ने गुरुवार को 100मीटर की बाधा दौड़ के फाइनल में गोल्ड मेडल जीता था। ज्योति ने पहली बार एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लिया है। इस चैंपियनशिप में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है। वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। वहीं, पारुल चौधरी ने शुक्रवार को 3000 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था। पारुल ने चौधरी रविवार को 5000 मीटर फाइनल में 15 मिनट 52.35 सेकंड का समय लेकर जापान की युमा यामामोटो (15:51:16) के बाद दूसरे स्थान पर रहीं।

    भारत जीत चुका है चार गोल्ड मेडल

    बता दें कि एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने अभी तक चार गोल्ड मेडल जीते हैं। इनमें ज्योति याराजी, पारुल चौधरी, अब्दुल्ला अबुबक्कर और अजय कुमार शामिल हैं।