Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ 54 मिनट में जीतीं जेसिका पेगुला, सबालेंका भी अंतिम आठ में; नौवीं वरीयता प्राप्त एलिना रिबाकिना हुईं उलटफेर का शिकार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:41 PM (IST)

    US Open 2025 अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने रविवार रात चौथे दौर में केवल 54 मिनट में हमवतन खिलाड़ी ऐन ली को 6-1 6-4 से हराकर लगातार दूसरे वर्ष यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गत चैंपियन और विश्व नंबर एक एरिना सबालेंका ने भी चौथे दौर में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई।

    Hero Image
    जेसिका पेगुला ने ऐन ली को हराया। इमेज- पीटीआई

     न्यूयार्क, एपी : अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने रविवार रात चौथे दौर में केवल 54 मिनट में हमवतन खिलाड़ी ऐन ली को 6-1, 6-4 से हराकर लगातार दूसरे वर्ष यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गत चैंपियन और विश्व नंबर एक एरिना सबालेंका ने भी चौथे दौर में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबालेंका ने क्रिस्टिना बक्सा को 6-1, 6-4 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में पेगुला का सामना अब चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा से होगा, जिन्होंने अमेरिकी टेलर टाउनसेंड को 1-6, 7-6 (13), 6-3 से हराया। पेगुला इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी सेट नहीं गंवा पाई हैं और केवल एक मैच में उन्हें 75 मिनट से ज्यादा कोर्ट पर रहना पड़ा है।

    पिछले साल पेगुला ने ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल का सिलसिला तोड़ा था, जब उन्होंने इसी दौर में इगा स्वियातेक को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया था, हालांकि खिताबी मुकाबले में सबालेंका से हार गई थीं। इस बीच, नौवीं वरीयता प्राप्त एलिना रिबाकिना को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। रिकाकिना को चेक गणराज्य की मार्केता बांड्राउसोवा को 6-4, 5-7, 6-2 से हराया। अब वांड्राउसोवा का सामना सबालेंका से होगा।

    माया राजेश्वरन जूनियर वर्ग के दूसरे दौर में

    भारत की युवा टेनिस खिलाड़ी माया राजेश्वरन रेवती ने चीन की झांग कियान वेइ को यूएस ओपन जूनियर लड़कियों के एकल वर्ग में हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। कोयंबटूर की रहने वाली 16 वर्ष की माया ने 7-6, 6-3 से जीत दर्ज की। माया स्पेन के मालोरका में राफेल नडाल अकादमी की छात्रा हैं। अब वह ब्रिटेन की हन्नाह क्लगमैन से खेलेंगी जिन्होंने एस्पेन शूमैन को 6-0, 6-2 से हराया।

    होटल के कमरे से चोरी हुई सोराना क्रिस्टी की ट्रॉफी

    टेनिस खिलाड़ी सोराना क्रिस्टी ने कहा है कि हाल ही में एक महिला टूर्नामेंट में जीती हुई उनकी ट्रॉफी यूएस ओपन के दौरान न्यूयार्क में होटल के कमरे से चोरी हो गई है। सोराना दूसरे दौर में कैरोलिन मुचोवा से हार गई थी। सिंगल्स वर्ग से हारकर बाहर हो चुकी हैं।

    उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, जिसने भी द फिफ्टी सोनेस्टा होटल के कमरा नंबर 314 से मेरी क्लीवलैंड ट्रॉफी चुराई है, कृपया उसे वापिस लौटा दो। इसकी वैसे कोई कीमत नहीं है लेकिन भावनात्मक कीमत है। रोमानिया की 35 वर्ष की क्रिस्टी ने इस महीने क्लीवलैंड में अपने करियर का तीसरा सिंगल्स खिताब जीता था।

    comedy show banner