Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WFI Suspension: यूडब्ल्यूडब्ल्यू से डब्ल्यूएफआई के निलंबन को स्थगित करने का किया अनुरोध

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 12:40 AM (IST)

    भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) ने शुक्रवार को यूडब्ल्यूडब्ल्यू से डब्ल्यूएफआई के निलंबन को स्थगित को स्थगित रखने का अनुरोध किया और कहा कि वह चुनावी प्रक्रिया फिर से शुरू की कोशिश कर रहे। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने समय पर चुनाव न कराने के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया था। इस पत्र पर आइओए अध्यक्ष पीटी उषा महासचिव कल्याण चौबे और तदर्थ समिति प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा के हस्ताक्षर हैं।

    Hero Image
    यूडब्ल्यूडब्ल्यू से डब्ल्यूएफआई के निलंबन को स्थगित करने का किया अनुरोध

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) ने शुक्रवार को यूडब्ल्यूडब्ल्यू से डब्ल्यूएफआई के निलंबन को स्थगित को स्थगित रखने का अनुरोध किया और कहा कि वह चुनावी प्रक्रिया फिर से शुरू करने के प्रयास कर रहा है।

    यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने समय पर चुनाव न कराने के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) को निलंबित कर दिया था।इस पत्र पर आइओए अध्यक्ष पीटी उषा, महासचिव कल्याण चौबे और तदर्थ समिति प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा के हस्ताक्षर हैं। आइओए ने बताया कि उसने कैसे समय पर चुनाव कराने के प्रयत्न किए, लेकिन कई राज्य संस्थाओं के प्रतिद्वंद्वी गुटों में विवाद के कारण अदालत में दायर कई मामलों के कारण देरी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें