Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indonesia Masters: महज 35 मिनट में मुकाबला जीत PV Sindhu सेमीफाइनल में

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Nov 2021 04:17 PM (IST)

    दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु (PV Sindhu) ने शुक्रवार को अंतिम चार में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में भारतीय स्टार ने तुर्की की नेसलिन यिगिट को महज 35 मिनट में 21-13 21-10 से पीटकर खितााब की तरफ एक और कदम बढ़ाया।

    Hero Image
    भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का शानदार खेल इडोनेशिया मास्टर्स में जारी है। धमाकेदार खेल के दम पर पर दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु (PV Sindhu) ने शुक्रवार को अंतिम चार में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में भारतीय स्टार ने तुर्की की नेसलिन यिगिट को महज 35 मिनट में 21-13, 21-10 से पीटकर खितााब की तरफ एक और कदम बढ़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बैडमिंटन की गौरव सिंधु ने इंडोनेशिया मास्टर्स (Indonesia Masters) सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आसान जीत के साथ कदम रखा। महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय स्टार तुर्की की खिलाड़ी पर पूरी तरह से हावी नजर आइ। सिंधु ने पूरे मैच में अपनी विरोधी को आगे जान का कोई मौका नहीं दिया।

    शुक्रवार 19 नवंबर को खेले गए इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले को सिंध ने मजह 35 मिनट में अपने नाम कर लिया। पहला सेट उन्होंने 21-13 के बड़े अंतर से जीता। इसके बाद उन्होंने भी दमदार खेल दिखाया और वापसी की कोशिश कर रही तुर्की की खिलाड़ी की हर एक वार को नाकाम किया। अगला गेम मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ने पहले गेम से भी बड़े अंतर 21-10 से अपने नाम किया।

    सिंधु का रिकार्ड तुर्की के खिलाड़ी दमदार

    इससे पहले तुर्की की नेसलिन और सिंधु के बीच चार बार मुकाबला हो चुका है और हर बार भारतीय खिलाड़ी ही हावी रही। चार के चार मैच में सिंधु के हाथों नेसलिन को हार मिली है। पिछले महीने हुए डेनमार्क ओपन में भी ने उनको हराया था। सिंधु को अब सेमीफाइनल मुाकबले में जापान की टॉप सीड अकाने यामागुची और पांचवीं सीड पोर्नपावी चोचुवांग के बीच होने मुकाबले के विजेता से होगा।