चौथी बार भारत ने जमाया Asian Champions Trophy के खिताब पर कब्जा, मलेशिया को फाइनल में 4-3 से चटाई धूल
भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 4-3 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत एंड कंपनी ने चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को भी अपने नाम कर लिया है। भारत के लिए जुगराज हरमनप्रीत गुरजंत और आकाशदीप ने गोल किए। भारतीय टीम ने मैच में 3-1 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 4-3 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत एंड कंपनी ने चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को भी अपने नाम कर लिया है।
भारत ने जमाया खिताब पर कब्जा
भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। मैच के 9वें मिनट में ही जुगराज सिंह पेनल्टी कॉर्नर पर हाथ आए मौके को भुनाने में सफल रहे और उन्होंने दनदनाते हुआ गोल दागा। हालांकि, इसके बाद मलेशिया ने मैच में जोरदार वापसी की और एक के बाद एक तीन गोल दाग दिए। हालांकि, मैच के तीसरे क्वार्टर के अंत से ठीक पहले भारतीय टीम ने जोरदार वापसी।
We can't ask for a better final than this🥹💙
India's incredible comeback seals victory, making them champions of the Hero Asian Champions Trophy Chennai 2023.🏆
🇮🇳 India 4-3 Malaysia 🇲🇾#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 @CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @FIH_Hockey… pic.twitter.com/gJZU3Cc6dD
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 12, 2023
टीम इंडिया का धांसू कमबैक
फाइनल मैच में 3-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर के खत्म होने से ठीक पहले मैच की पूरी कहानी को ही पलटकर रख दिया। मैच के 45वें मिनट में हरमनप्रीत ने दूसरा गोल दागा, तो चंद सेकंड बाद ही गुरजंत ने गोल करते हुए मलेशिया की बढ़त को खत्म कर दिया।
चौथे क्वार्टर में आकाशदीप सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाने में सफल रहे और उन्होंने मैच का सबसे अहम गोल करते हुए भारत की जीत पर मुहर लगा दी। आखिरी दो मिनट में मलेशिया ने गोल करने का काफी प्रयास किया, पर टीम के हाथ सफलता नहीं लग सकी। भारत ने सेमीफाइनल में इससे पहले जापान को 5-0 से मात दी थी। वहीं, ग्रुप स्टेज में टीम ने साउथ कोरिया और पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में पीटा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।