Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारत का दबदबा, दो और स्वर्ण किए अपने नाम

एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को भी भारत का दबदबा रहा। पैरा राइडरों ने ट्रैक पर उल्लेखनीय कौशल दिखाते हुए दो स्वर्ण एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर भारत के खाते में चार पदक डाले। पैरा राइडर पवन कुमार कोमोजी ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सी-3 क्लास 15 किमी स्क्रैच फाइनल रेस में कांस्य पदक जीता।

By Jagran News Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 22 Feb 2024 10:56 PM (IST)
Hero Image
एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारत का दबदबा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को भी भारत का दबदबा रहा। पैरा राइडरों ने ट्रैक पर उल्लेखनीय कौशल दिखाते हुए दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर भारत के खाते में चार पदक डाले। पैरा राइडर पवन कुमार कोमोजी ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सी-3 क्लास 15 किमी स्क्रैच फाइनल रेस में कांस्य पदक जीता।

इस स्पर्धा में मलेशिया के आदी राइमिक ने स्वर्ण और इंडोनेशिया के तिफान आबिद अलाना ने रजत पदक हासिल किया। अरशद शेख और जलालुद्दीन अंसारी ने सी-2 श्रेणी के 15 किमी स्क्रैच के फाइनल में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया।

15 किमी स्क्रैच रेस की महिलाओं की सी-2 श्रेणी में ज्योति गडेरिया ने भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला। पुरुषों की जूनियर स्क्रैच रेस में सुजल यादव ने पांचवां स्थान हासिल किया। जबकि कजाकिस्तान ने स्वर्ण, चीनी ताइपे ने रजत और हांगकांग के राइडर कांस्य पदक अपने नाम किए। इसी कड़ी में महिला जूनियर स्क्रैच रेस में जेपी धन्यधा ने सातवां स्थान हासिल किया, जबकि चीनी ताइपे की वेन शिन हुआंग ने स्वर्ण पदक जीता।