बर्लिन में भारत ने रचा इतिहास, Special Olympics World Games 2023 में अपने नाम किए रिकॉर्ड 202 मेडल
बर्लिन में जारी स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 2023 का समापन हो चुका है। भारत ने इस खेल में अपने पदकों की होड़ जारी रखते हुए फाइनल तक कुल 202 मेडल अपनी झोली में डाले। बर्लिन में भारत ने 202 मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है। भारत ने स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स 2023 में कुल 76 गोल्ड 75 सिल्वर और 51 कांस्य मेडल अपने नाम किए।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Indian Contingent Create History in Special Olympics World Games 2023। बर्लिन में जारी स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 2023 का समापन हो चुका है। भारत ने इस खेल में अपने पदकों की होड़ जारी रखते हुए फाइनल तक कुल 202 मेडल अपनी झोली में डाले। बर्लिन में भारत ने 202 मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है। भारत ने स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स 2023 में कुल 76 गोल्ड, 75 सिल्वर और 51 कांस्य मेडल अपने नाम किए। इस खेल के आखिरी दिन भारतीय एथलीट ने भारत को आखिरी मेडल दिलाए।
भारतीय एथलीट ने फाइनल मैच में 6 मेडल किए अपने नाम
बता दें कि स्पेशल ओपंलिक वर्ल्ड गेम्स 2023 के फाइनल में भारतीय एथलीट ने कुल 6 मेडल जीते, जिसमें से 2 मेडल गोल्ड और 3 सिल्वर और 1 कांस्य पदक रहा। गोल्ड मेडललिस्ट आंचल गोयल (400 मीटर, लेवल बी, महिला) और रविमाधी अरूमुगम (400 मीटर, लेवल-सी, महिला) ने इस प्रतियोगिता के आखिरी दिन रोमांच दोगुना किया। बता दें कि ,साकेत कुंडु जिन्होंने पहले सिल्वर मेडल मिनी जेवलिन लेवल बी में जीता था। उन्होंने इसके अलावा 400 मीटर की रेस में कांस्य मेडल भी अपने नाम किया।
इस गेम की क्लोजिंग सेरेमनी काफी शानदार तरीके से हुई। ब्रेंडबर्ग गेट में प्रत्येक दल के सदस्यों को एकता की भावना का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मंच पर आमंत्रित किया गया। अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जहां 33000 लोगों ने इस वर्ल्ड गेम्स का लाइव अटैंड किया।
स्पेशल ओपंलिक वर्ल्ड गेम्स में स्पेशल ओपंलिक भारत की चेयरपर्सन डॉ मालिका नडा ने भारत के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की और कहा कि इस बार कई एथलीट्स ने कई फॉर्म भरने में भेदभाव की समस्या को झेला। ये एक काफी खराब सोच रही। इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को मुंहतोड़ जवाब दिया और अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।