Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Games 2023: फाइनल हारकर भी भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, पहली बार सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 08:19 PM (IST)

    एशियन गेम्स 2023 में बैडमिंटन से भी भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार इस खेल में देश ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। हालांकि भारतीय टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना साकार नहीं हो सका और फाइनल में टीम को चीन के हाथों 2-3 से हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम पहली बार फाइनल खेल रही थी।

    Hero Image
    भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार सिल्वर मेडल जीता।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशियन गेम्स 2023 में बैडमिंटन से भी भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार इस खेल में देश ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। हालांकि, भारतीय टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना साकार नहीं हो सका और फाइनल में टीम को चीन के हाथों 2-3 से हार झेलनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैडमिंटन में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल

    भारत ने एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार रजत पदक को अपने नाम किया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहली बार ही फाइनल तक का सफर भी तय किया। खिताबी मुकाबले में भारत की शुरुआत शानदार रही और लक्ष्य सेन ने पहला मैच कड़े संघर्ष के बाद जीता। हालांकि, अगले मैच में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने भी दमदार खेल दिखाया और मुकाबले को 21-15, 21-18 से अपने नाम कर लिया।

    हालांकि, किदांबी श्रीकांत को चीन के खिलाड़ी ली के खिलाफ बेहद करीबी मैच में 22-24, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कृष्णा प्रसाद और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने भी अपने खेल से बेहद निराश किया और वह चौथे मैच को 6-21, 15-21 से हार गए। फाइनल के आखिरी मुकाबले में मिथुन मंजुनाथ पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म नजर आए और उनकी हार के साथ ही भारत के हाथ से गोल्ड मेडल फिसल गया।

    सबसे बेस्ट प्रदर्शन

    एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। भारतीय बैडमिंटन टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचने में सफल रही। खिताबी मुकाबले में भी टीम ने चीन को कड़ी टक्कर दी, लेकिन आखिर में बाजी हाथ से फिसल गई।